33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

राजस्थान से चोरी हुआ ट्रक, गोवर्धन में पकड़ा, जीपीएस की मदत से पुलिस को मिली सफलता

राजस्थान के दौसा से चोरी हुआ ट्रक गोवर्धन में पकड़ा गया. ट्रक में लगा जीपीएस सिस्टम की मदत से पुलिस को सूचना मिलने के चंद घंटों में सफलता मिल गई.

शनिवार रात करीब 12 बजे राजस्थान के दौसा के पीपल खेड़ा पेट्रोल पंप से ट्रक चोरी हो गया. सुबह गाड़ी मालिक दयाराम पुत्र नत्थू सिंह, निवासी पीपल खेड़ा दौसा राजस्थान को ट्रक चोरी होनी की जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई. ट्रक मालिक ने ट्रक चोरी होने की सूचना स्थानीय दी. राजस्थान की पुलिस ने बिना देरी किये हुए खोजबीन में जुट गई. पुलिस ने ट्रक मालिक दयाराम पुत्र नत्थू सिंह पूछताछ की तो उन्होंने ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा होने का अहम सबूत बताया. राजस्थान पुलिस ट्रक में लगा जीपीएस सिस्टम की मदत से ट्रक को गोवर्धन थाना की अडीग चौकी क्षेत्र से पकड़ लिया. जनकारी के अनुसार ट्रक को चोरी करने वाले चोरों की पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिलने पर चोर पकड़ने से पहले ही गोवर्धन के कस्वा अड़ीग में ही ट्रक को खड़ा करके भाग गए.

रविवार को सुबह जीपीएस सिस्टम की मदत से राजस्थान की पुलिस टीम से हंसराज डोई, एएसआईं, कांस्टेबिल नरेश कुमार, गिरधर, महुआ थाना राजस्थान अडींग चौकी प्रभारी प्रणब प्रताप सिंह, हैड कांस्टेबल शिवराज सिंह, ऋषभ कुमार कांस्टेबिल, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने ट्रक नंबर संख्या RJ 29GB 1113 हो अपने कब्जे में लेकर ट्रक मालिक दयाराम पुत्र नत्थू सिंह निवासी पिपल खेड़ा को सौंप दिया. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया.

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles