Traffic awareness chariot launched by traffic police
बालाघाट यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेंद्र सिंह के निर्देशन मे समय समय पर स्कूल कालेज एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों मे सडक सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती आई है इसी क्रम मे यातायात पुलिस बालाघाट द्वारा एक अनूठी पहल कर परवाह नाम से यातायात जागरूकता रथ तैयार किया गया जिसे उप पुलिस महानिरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, यह रथ जिले भर मे घूम घूम कर सडक सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के संबंध मे प्रचार कर लोगो को जागरूक करेगा ।पुलिस लाइन बालाघाट मे आयोजित कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर , सीएसपी बालाघाट वैशाली कराहलिया , एसडीओपी बैहर अरविंद शाह , एसडीओपी परसवाडा सतीश साहू ,यातायात प्रभारी उनि आकाश शर्मा उपस्थित रहे व साथ ही यातायात पुलिस बालाघाट की आमजन से अपील भी की