हामपुरा फंटे पर हुए एक्सीडेंट के मामले में कायमी दौरान ट्रैक्टर चालक की हुई शिनाख्त, प्रकरण दर्ज
अभी न्यूज़ (नवीन पहाड़िया) एक दिन पूर्व ताल समीपस्थ हामपुरा फंटा ताल जावरा रोड पर हुए एक्सीडेंट में जिनमें एक की मौत व दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था जिस पर पुलिस द्वारा 174 जा फो एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान कायमी की गई मर्ग जांच पर से कायमी दौरान ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 43 ए सी 0322 के चालक मुकेश पिता अमर सिंह गुर्जर निवासी किट्टू खेड़ी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है चालक के खिलाफ धारा 279 337 304 ए में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया