11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आज न्यायिक अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की
मथुरा अभी न्यूज़ ( अनुज शर्मा ) बता दे कि 11.फरवरी दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने को लेकर शुक्रवार को जनपद न्यायालय, मथुरा स्थित केंद्रीय कक्ष में जनपद के प्रशासनिक, नगर निगम, विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / नोडल अधिकारी, अभिषेक पाण्डेय द्वारा की गई। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा सहित उक्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। अभिषेक पाण्डेय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराये जाने पर जोर दिया गया। यहां
उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में मामलों का निस्तारण कराये जाने का न्यायिक अधिकारियों को आश्वासन दिया गया।
