आज जसोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा में 67वी जिला स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता का समापन समारोह
मुख्य अतिथि प्रधान भगवतसिंह जसोल,
अध्यक्षता जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ,विशेष अथिति रूपेंद्र सिंह राठौड़, खेल प्रकोष्ठ शिक्षा अधिकारी, समाजसेवी रमेश कुमार,प्रताप सिंह सोलंकी ,ओम प्रकाश मेघवाल संगठन महामंत्री नगर कांग्रेस कमेटी जसोल, डूंगर सिंह चौहान , जसोल शाही मस्जिद के मौलवी साहब, पदम सिंह कंवरली, एंकर संतोष सिंह, मोहनसिंह, प्रधानाचार्य तेजाराम , अतिथि के तौर पर उपस्थित थे तथा विभिन्न गांव की स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर के भाग लिया तथा विजेता उपविजेता को trophy देकर सम्मानित किया गया तथा भामाशाह का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया मंच संचालन शारीरिक शिक्षक प्रताप सिंह जी राव द्वारा किया गया इस अवसर पर उदाराम सुधार राणाराम तीरगर, शंकर लाल गर्ग, सवाई सिंह, सरवन सोलंकी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे