देश की एक महिला आईएएस अधिकारी ने सिविस सर्विसेस की तैयारी के दिनों की एक फोटो ट्विटर पर शेयर की जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं ओट फोटो शेयर करते हुए उन्होंने आईएस बनने के सफर के बारे में लोगों को बताया कि इस एक फोटो ने कैसे उनकी पूरी की पूरी जिंदगी बदल कर रख दी |
दरअसल आपको बता दें की चांदनी चंद्रन 2017 बैच की आईएएस अफसर हैं और उन्होंने अपने ट्विटर पर साल 2016 की एक फोटो शेयर की थी जो की टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी थी और इस फोटो में चांदनी अपने बॉयफ्रेंड अरुण सुदर्शन के साथ नजर आ रही हैं |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-17-at-22.12.05.jpeg)
यहां आईएएस महिला अधिकारी ने लिखा है की ’10 मई 2016, सिविल सर्विसेस एग्जाम 2015 का फाइनल रिजल्ट आने वाला था और मैं अरुण सुदर्शन के साथ स्ट्रेस दूर करने के लिए बाहर निकली थी ती मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ और अगले दिन अखबार टॉपर्स की तस्वीरों से भरे पड़े थे और टाइम्स ऑफ इंडिया ने हमारी ये तस्वीर छाप दी |
इसके बाद अरुण ने टाइम्स ऑफ इंडिया में फोन करके फोटो छापने पर आपत्ति जताई |
इसके अलावा चांदनी चंद्रन आगे बताती हैं की तब हमारी शादी नहीं हुई थी और मैंने इसे एक संकेत के रूप में लिया कि मेरी तस्वीर यूपीएससी टॉपर्स से भरे पेपर में होनी चाहिए और मैं खुशी-खुशी किसी भी मंजिल की ओर चल सकती हूं जिसमें कोई छाता पकड़े हुए है और जब मैं हर कदम उठाती हूं तो मुझे प्यार से देखता है |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-17-at-22.11.52.jpeg)
इसके बाद चांदनी चंद्रन ने बताया कि फोटो छपने को मैंने एक चैलेंज के रूप में लिया और फिर अगले साल 2017 में उनका सेलेक्शन हो गया |
फिर यूपीएससी में सेलेक्शन के बाद मैंने और अरुण सुदर्शन ने शादी कर ली और अरुण सुदर्शन ने भी ट्विटर पर बताया था कि लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 साल से दोनों शादी की सालगिरह साथ नहीं मना पा रहे हैं, क्योंकि वो केरल में हैं और उनकी पत्नी चांदनी त्रिपुरा में हैं |
चांदनी चंद्रन ने अगले ट्वीट में कहा की कुछ दिन पहले मैं इस तस्वीर के बारे में सोच रही थी और अरुण ने फोटोग्राफर राकेश नायर से संपर्क किया | शिकायत की वजह से उन्हें फोटो याद थी तो उन्होंने हमें फोटो भेज दी जिसके बाद हमने यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने पुराने दिनों को याद किया, जो कि बेहद ही अच्छे दिन थे |