To make Ritholi a Gram Panchayat demand for
गाव रीठौली को नवगठित ग्राम पंचायत बनाने की मांग जोरों से सामने आ रही हैं,इस मांग को लेकर 25साल से पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों मे मतदान का बहिष्कार कर रहे, ग्राम पंचायत बनाओ संघर्ष समिति व सर्वे समाज के ग्रामीणों ने शनिवार को सायं एक शादी समारोह मे शामिल होने आये भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी व क्षैत्रीय विधायक दर्शन सिंह क़ो ग्राम पंचायत बनाने का ज्ञापन दिया।दोनों का साफा पहनाकर स्वागत किया।
ग्राम पंचायत बनाओ संघर्ष समिति के महेंद्र शर्मा,पूर्व सरपंच पप्पू राम, देवपाल पटैल,खिलाड़ी नेता ने बताया कि रीठौली को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर 1995से लेकर लगातार 25 साल से पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों मे मतदान का बहिष्कार कर रहे है।प्रदेश मे पहला गांव रीठौली हैं।जो कि सर्व समाज के ग्रामीण 25साल से लगातार ग्राम पंचायत की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे है।इस बार राज्य सरकार के आदेशानुसार ग्राम पंचायतों के.पुनर्गठन किया जा रहा है।इसको लेकर सर्वसमाजों ने एकजुट होकर गृह राजमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बैढम, जिला कलेक्टर,उपखंड अधिकारी व विधायक को ज्ञापन देकर रीठौली क़ो ग्राम पंचायत बनाने की मांग की।