वन विभाग में जहां खुशी का माहौल, वहीं उनके सुरक्षा की चिंता भी….
अभी न्यूज़ (पुष्पराज कश्यप) यूपी-एमपी बार्डर के आसपास ही घूम रहा बाघ,पालतू जानवरों का कर रहा शिकार। सूत्रो के मुताबिक रानीपुर टाइगर रिजर्व के मारकुंडी रेंज के कुसमी गांव के पास बैरिहा जंगल मे पालतू भैंसों के झुंड पर हमले का किया प्रयास। बाघ को नजदीक से देख दहशत में आ गए थे चरवाहा। चरवाहों ने बताया काफी देर तक शिकार का करता रहा प्रयास। हल्ला मचाने पर भागा। इसी जंगल में एक हफ्ते के अंतराल मे आध दर्जन से अधिक पालतू जानवरों का कर चुका है शिकार। कुसमी जंगल में लगातार 8 दिन से जमाए हुए है डेरा। जंगल के आसपास खेतों की रखवाली कर रहे किसानों ने बताया आज सुबह से ही दहाड़ने लगा था बाघ। सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि जंगल से रेलवे ट्रैक की दूरी महज़ दो किमी. है। पूर्व में भी ट्रेन से टकराकर कई बाघ, तेंदुआ और भालू की हो चुकी है मौत। चश्मदीदों ने बताया पूर्ण वयस्क है वनराज।