यदि आप अपने घर पर सुरक्षित तरीके से सिनेमा का मजा लेना चाहते हैं और उसके साथ ही साथ अपने फैमिली के भी मनोरंजन का इंतजाम करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए प्रोजेक्टर का एक तगड़ा ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपको पसंद आएगा |
जी हा, दरअसल आपको बता दें कि यह प्रोजेक्टर आपको फ्लिपकार्ट पर किफायती कीमत में ऑफर किया जा रहा है और इसकी क्वालिटी इतनी जबरदस्त है कि आपको 1 मिनट के लिए भी यह एहसास नहीं होगा कि आप घर पर हैं या किसी बड़े मल्टीप्लेक्स में है |
आपको बता दें कि जिस प्रोजेक्टर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम WANBO T2R Max Native 1080P 4K Supported 250 ANSI Led Smart Android 9 Projector है.
ये प्रोजेक्टर आकार में काफी छोटा है और आसानी से किसी बैग में कैरी भी किया जा सकता है |
इसके अलावा इस प्रोजेक्टर को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं | Wanbo T2R Max प्रोजेक्टर में ग्राहकों को 1080P रेजॉल्यूशन देखने को मिल जाता है |
इतना ही नहीं इसमें सर्टिफाइड एंड्राइड टीवी इंटरफेस भी मिलता है |साथ साथ इसमें dual-band wifi कनेक्शन, वायरलेस और वायर्ड मिरर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक फोकस और 4D कीस्टोन करेक्शन भी देखने को मिल जाता है और ये प्रोजेक्टर क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ ही 100%-60% जूम फंक्शन भी सपोर्ट करता है |
अंत में अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक इसे मात्र 19990 में खरीद सकते हैं लेकिन यह इसकी असल कीमत नहीं है क्योंकि इसकी असल कीमत ₹32990 है लेकिन इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद ग्राहक इसे सिर्फ ₹20000 में खरीद पा रहे हैं |
तो अगर आप चाहे तो इस पर कई अन्य कार्ड ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं क्यूंकि यह किफायती प्रोजेक्टर है ऐसे में आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके घर पर ही थिएटर जैसा एक्सपीरियंस मिल जायेगा |