राखी सावंत द्वारा अपने पति आदिल खान दुर्रानी की गई है ये वापिस करने की मांग
राखी सावंत का अपने पति आदिल खान दुर्रानी से जुड़ा झगड़ा गहराता जा रहा हैदिन-प्रतिदिन | उन पर नए आरोप लगाते हुए, राखी द्वारा जारी की गई है अपने पति की एक वीडियो जिसमें वो स्वीकार करते दिख रहे है राखी के साथ वित्तीय धोखाधड़ी करने से जुड़ी बात | इसके अलावा अभिनेत्री भी दिख रही है अपने पति से 1.5 करोड़ रुपये की मांग करते हुए विडियो के अंदर |
इतनी बड़ी एक्टर्स की हुई ऐसी हालत की सड़कों पर से उठा उठा कर खाने लगी खाना,जानिए खबर
इसी विडियो के अंदर अभिनेत्री द्वारा उन 6 महंगी कारों से जुड़ी बाते करते हुए सुना जा सकता है जिनमे उनके इन्ही पैसो से निवेश हुआ है | उनके द्वारा वाहनों से जुड़े दस्तावेजों को प्रकट करते हुए और आगे ये कहते हुए देखा जा रहा है कि कैसे वो इन सभी चीजों को अपने फोन से रिकॉर्ड कर रहे हैं और बाद में उन्हें अभिनेत्री से जुड़े निजी फोन पर अपनी पत्नी संग की गई वित्तीय धोखाधड़ी के सबूत के तौर पर भेजेंगे। विडियो के अंदर आदिल की आवाज बहुत ही ज्यादा डरी हुई और टूटी हुई लग रही है और वो स्थानीय बोली में कुछ बोलता है जिसे समझना नामुमकिन है।
इसके अलावा, राखी सावंत द्वारा एक और वीडियो भी शेयर किया गया हुई जिसमें वो आदिल द्वारा उनके द्वारा निवेश किए गए 1.5 करोड़ रुपये की भारी रकम वापस करने से जुड़ी मांग करती दिख रही हैं। बिग बॉस 14 से जुड़ी पूर्व प्रतियोगी का पति ये कहते हुए डरा हुआ और दोषी सा लगता हुआ कह रहा है कि वो 4 महीने के समय के अंदर उसके पैसे ब्याज समेत दे देंगा | इस पर, वो कहती है कि उन्हेंकोई ब्याज नहीं चाहिये, लेकिन वो मात्र अपना सही पैसा वापस चाहती है जो उन्होंने अपने खून और पसीने की मेहनत से कमाया है।
अभिनेत्री द्वारा अपनी मां की मृत्यु के तुरंत बाद अपने पति के ऊपर शारीरिक हिंसा और वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। राखी द्वारा ये भी आरोप लगाया गया था कि आदिल का तनु नाम की एक और महिला संग चल रहा है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर । उनके भाई राकेश सावंत द्वारा भी अपने जीजा पर परिवार की कार चोरी करने और लव जिहाद से जुड़ा एक संगीत वीडियो बनाने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देने से जुड़ा आरोप लगाया गया था।