आज के समय में सभी लड़के लड़कियां जीन्स में काफी स्टाइलिश लगते है और वह ज्यादातर जींस ही पहनना पसंद करते हैं | लेकिन इन दोनों की जीन्स में कुछ फर्क तो जरूर होता है और इसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे |हालांकि फैशन के मामले में लड़कियों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता |
इसके इलावा लड़कियों के पास लड़कों से ज्यादा स्टाइलिश कपड़े पहनने के ऑप्शंस होते है परंतु फिर भी ज्यादातर लड़कियां जीन्स पहनना ही पसंद करती है |अब ऐसे में क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर लड़कियों की जीन्स में चैन क्यों होती है |
दरअसल आपको बता दें कि आज के समय में जीन्स पहनना काफी आम सी बात है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब लड़कियों के लिए जीन्स पहनना काफी बड़ी बात होती थी और अगर हम बात करें कि लड़कियों की जीन्स में चैन की तो इसे लगाने की वजह काफी खास है |
क्यूंकि इसकी वजह ये है कि लड़कियों के जीन्स ओरिजिनल यानि असली डेनिम से बनी होती है जो असल में काफी कम लचीली होती है और लड़कियों की कमर लड़कों की कमर से काफी अलग भी होती है और तो और ऐसे में लड़कियों के जीन्स में अगर चैन होगी तो वे आसानी से इसे पहन पाएंगी |
जब कि अगर चैन नहीं होगी तो लड़कियों को जीन्स पहनने में काफी दिक्क्त हो सकती है |
इसके इलावा उन्हें समय भी अधिक लगेगी यानि लड़कियों की सहूलियत और उनके कम्फर्ट जोन को ध्यान में रखते हुए ही उनके जीन्स पर चैन लगाई जाती है ताकि लड़कियों को जीन्स पहनने में कोई भी परेशानी न हो और वे बिना किसी झिझक के अपनी पसंद की जीन्स भी पहन सके | तो इन्हीं सब बातों को देखते हुए जींस कंपनी ने लड़कियों की जींस में भी चैन लगाई है |