पूरी दुनिया के राम भक्तों के लिए 2024 की जनवरी में पड़ने वाला एक दिन आनंददायक पल लाने वाला है |जब 500 से अधिक वर्षों से रामलला के दिव्य और भव्य मंदिर में स्थापित होने की प्रतीक्षा कर रहे राम भक्तों की इच्छा पूरी होगी |
दरअसल आपको बता दें कि मकर संक्रांति या उसके दो-तीन दिनों के भीतर शुभ नक्षत्र में रामलला अयोध्या के मंदिर में विराजमान हो जाएंगे और मंदिर का प्रथम तल दिसंबर 2023 तक तैयार हो जाएगा लेकिन उस समय सूर्य दक्षिणायन रहेगा तो इस वजह से 14 जनवरी के आसपास सूर्य उत्तरायण होने पर शुभ दिन देखकर रामलला को गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा |
इस प्राण प्रतिष्ठा की सारी तैयारियां एक माह पहले से शुरू कर दी जाएंगी | इसके अलावा आपको बता दें कि यहां के एक अधिकारी ने कहा की 2023 दिसंबर तक मंदिर का एक फ्लोर पूरा हो जाएगा |
दिसंबर 2023 में सूर्य दक्षिणायन में है और सूर्य के दक्षिणायन में रहते हुए शुभ कार्य नहीं करते लेकिन 15 दिन बाद जनवरी में मकर संक्रांति है और मकर संक्रांति को सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं तो उत्तरायण के बाद जो भी शुभ दिन आएगा तो उस दिन के अंदर कर देंगे जिस दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी सारी प्रक्रिया एक महीने पहले शुरू होगी |
इतना ही नहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने बताया की हम सबका प्रयास है सभी परिस्थितियां ठीक-ठाक रही तो हम लोग मकर संक्रांति के आसपास जो मुहूर्त होगा उसमें प्रभु श्री राम को भव्य दिव्य मंदिर में प्रतिष्ठित करेंगे | श्री राम जन्मभूमि मंदिर में सब कुछ राममय होगा |
यहां तक कि मंदिर की जालियों और रैलियों पर भी ऐसी डिजाइन होगी जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करेगी और मंदिर की रेलिंग कमल के फूल जैसी होगी | तो इस दिन का सभी लोगों को इंतजार है क्योंकि यह भी एक तारीख इतिहास में दर्ज हो जाएगी जब श्री राम लला विराजमान होंगे |