इस दुनिया में कई लोग इतने शौकीन होते हैं कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं |
ऐसे लोग हमेशा कुछ अलग करना चाहते हैं और कई बार कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होने लगती है, इसी कड़ी में आज हम और आपको एक ऐसी चीनी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं इतने कुछ ऐसा कर दिया कि वह पूरी दुनिया में वायरल हो गई |

जी हाँ, दरअसल आपको बता दें कि इस टीना झांग नाम की लड़की ने अपने शौक में एक आइलैंड ही खरीद दिया और जब यह आइलैंड खरीदा था, तब उसकी पहचान छिपाकर रखी गई थी लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने इसकी पहचान उजागर की है |
बता दे की लड़की ने जिस कंपनी से इसे खरीदा है, उसके पास अब भी उस आइलैंड की कुल जमीन में से करीब 50 प्रतिशत पर मालिकाना हक है |

दूसरी तरफ आपको बता दे की बीते दिनों @Byron_Wan नाम के हैंडल से ट्विटर पर इस आइलैंड की तस्वीरें और वीडियो शेयर की गईं और इस वीडियो में एक लड़की दिख रही है जिसका नाम टीना झांग बताया गया है |
इसके आलवा इस वीडियो को तब रिकॉर्ड किया गया था, जब आइलैंड खरीदने के बाद वह पहली बार उस पर गई थी |
ट्वीट में इस आइलैंड का नाम याहाना आइलैंड बताया गया है साथे ही फोटो और वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि यानाहा आइलैंड अमेरिका के कडेना एयर बेस से बस 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित है |
फिलहाल आईलैंड खरीदने वाली यह लड़की और यह मामला आजकल पूरे विश्व भर में चर्चा का विषय बना हुआ है |