17.4 C
Mathura
Monday, December 4, 2023

34 साल की इस लड़की ने पूरा आईलैंड ही खरीद लिया, आखिर कैसे किया उसने यह कारनामा जानिए यह पूरी खबर

इस दुनिया में कई लोग इतने शौकीन होते हैं कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं |


ऐसे लोग हमेशा कुछ अलग करना चाहते हैं और कई बार कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होने लगती है, इसी कड़ी में आज हम और आपको एक ऐसी चीनी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं इतने कुछ ऐसा कर दिया कि वह पूरी दुनिया में वायरल हो गई |


जी हाँ, दरअसल आपको बता दें कि इस टीना झांग नाम की लड़की ने अपने शौक में एक आइलैंड ही खरीद दिया और जब यह आइलैंड खरीदा था, तब उसकी पहचान छिपाकर रखी गई थी लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने इसकी पहचान उजागर की है |


बता दे की लड़की ने जिस कंपनी से इसे खरीदा है, उसके पास अब भी उस आइलैंड की कुल जमीन में से करीब 50 प्रतिशत पर मालिकाना हक है |


दूसरी तरफ आपको बता दे की बीते दिनों @Byron_Wan नाम के हैंडल से ट्विटर पर इस आइलैंड की तस्वीरें और वीडियो शेयर की गईं और इस वीडियो में एक लड़की दिख रही है जिसका नाम टीना झांग बताया गया है |


इसके आलवा इस वीडियो को तब रिकॉर्ड किया गया था, जब आइलैंड खरीदने के बाद वह पहली बार उस पर गई थी |


ट्वीट में इस आइलैंड का नाम याहाना आइलैंड बताया गया है साथे ही फोटो और वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि यानाहा आइलैंड अमेरिका के कडेना एयर बेस से बस 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित है |


फिलहाल आईलैंड खरीदने वाली यह लड़की और यह मामला आजकल पूरे विश्व भर में चर्चा का विषय बना हुआ है |

Latest Posts

संस्कृति विवि में पौधे लगाकर मनाया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

संस्कृति विवि में पौधे लगाकर मनाया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

आरआईएस के छात्र-छात्राओं ने स्पर्धा 2023 में दिखाया दमखम

आरआईएस के छात्र-छात्राओं ने स्पर्धा 2023 में दिखाया दमखम

बी.एस.ए. काॅलेज, मथुरा शिक्षक संघ की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

बी.एस.ए. काॅलेज, मथुरा शिक्षक संघ की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

जीएल बजाज के विद्यार्थियों ने देखा आईआईटीएफ

जीएल बजाज के विद्यार्थियों ने देखा आईआईटीएफ

जीएलए में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहारों ने जमाई धाक

जीएलए में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहारों ने जमाई धाक

Related Articles