दो कार चोरी के बाद तीसरी कार को चुराने का चोरों ने किया प्रयास
दो कार चोरी के बाद तीसरी कार को चुराने का चोरों ने किया प्रयास कृष्णा नगर पुलिस सुस्त और चोर मस्त लगातार कालोनी एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदातों से कॉलोनी बहकी साए में जीने को मजबूर
कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं करीव एक माह के पहले कृष्णानगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरि नगर से चोरी हुई दो कारों का आज तक पता नहीं लगा सका है
कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र के हरिनगर निवासी उमेश चंद्र गर्ग का माकन है और उनके परिवार के सदस्य 25 मई की रात को घूम कर वापस आए और उन्होंने अपने मकान के बाहर ही अपनी कार को पार्क कर दिया इस दौरान माकन के बाहर खड़ी हुई कार को रात के वक्त में अज्ञात चोरो ने चुराने का प्रयास किया , गनीमत यह रही कि कार में लगे हुए अलार्म का सायरन बज गया जिससे कॉलोनी के रहने वाले लोग जाग गए और अज्ञात चोर कॉलोनी वासियों को देंख भाग गए। पूनम गर्ग और सविता गर्ग ने बताया कि उनकी कार के गेट को अज्ञात चोरों ने मास्टर चाबी से खोला था लेकिन सायरन बजने से चोर कार को ले जाने में सफल नहीं हुए हैं।
विदित हो कि कृष्णा नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिनगर से पहले भी कई कारें चोरी हो चुकी हैं जिनका आज तक पता नहीं लग सका है यहां हम आपको बता दे कि 1 मई की रात को हरिनगर निवासी हेमंत गौतम, और बालकृष्ण की कार चोरी हुई थी इन कारों का आज तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है।
