फिल्म पठान रिलीज के तीसरे दिन भी हॉउसफुल रहे थियेटर, भयंकर भीड़ बनी पुलिस के लिए चुनौती
दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ का है जहां अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान अलीगढ़ में 25 जनवरी को रिलीज हो गई है, वही 3 दिन बीत जाने के बाद भी थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं और टिकट न मिलने के चलते युवा थियेटरों में हंगामा करते भी नजर आ रहे हैं, वही फिल्म देखने को लेकर थियेटरों में इतनी भीड़ उमड़ रही है कि पुलिस के लिए भी यह फिल्म एक चुनौती बन गई है, वही आज मीनाक्षी टॉकीज में युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली और टिकट के लिए लोग हंगामा करते भी नजर आए, हालांकि इस दौरान थिएटर के बाहर मोर्चा संभाल रहे पुलिसकर्मी भीड़ को समझाते व व्यवस्था को सुधारने नजर आए, वही इस दौरान थिएटर के बाहर भी भीड़ इतनी थी कि सड़क पर भी जाम लगता नजर आया है, फिलहाल फिल्म पठान पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है