शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित किशोरी रमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा प्राचार्य (प्रो) प्रवीण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में “वॉयस ऑफ के आर” नाम से एक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की संगीत प्रतिभा को निखारना एवं उन्हें एक मंच प्रदान करना था। अपने संबोधन में प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजक समिति को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ पूनम सिंह, प्रसिद्ध नृत्यांगना, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अपने संदेश में उन्होंने सभी प्रस्तुतियों की प्रशंसा की एवं छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर की प्रतिभाओं को भी निखारते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ वीरांगना सिंह, समन्वयक एवं डॉ अनुराधा सिंह, उप-समन्वयक के रूप में उपस्थित रहीं। निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में आकाशवाणी दिल्ली के संगीत कार्यक्रम अधिकारी, डॉ नरेश मल्होत्रा, डॉ रुचिरा तिवारी ( संगीत विभागाध्यक्ष, आर सी ए कॉलेज मथुरा ) एवं डॉ सीमा पौडवाल (प्रसिद्ध लोकगायिका) रहे। निर्णायक सदस्यों ने संगीत से संबंधित बारीक जानकारियां छात्रों को दीं। प्रतियोगिता हेतु, दिनांक 24/03/2025 एवं 25/03/2025 को ऑडिशन के माध्यम से 100 प्रतिभागियों में से 15 का चयन किया गया था। जिसमें डॉ सुलेखा जादौन, डॉ प्रवीण ओझा, डॉ आलोक श्रीवास्तव एवं डॉ दीप्ति सिंह की प्रमुख भूमिका रही। प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह कार्यक्रम अधिक समावेशी बन गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुलेखा जादौन ने किया। डॉ अनिल सक्सैना, डॉ पंकज शर्मा एवं डॉ वी के खंडेलवाल प्रतियोगिता समिति के सलाहकार के रूप में उपस्थित रहे। डॉ धीरज कुमार, डॉ प्रभात वर्मा ,डॉ शिव प्रसाद एवं डॉ साधना रावत प्रतियोगिता समिति के तकनीकी टीम के रुप में उपस्थित रहे। डॉ नरेंद्र सिंह छात्र अनुशासन समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशस्वी (बी कॉम), द्वितीय स्थान प्रखर शर्मा ( बी कॉम), तृतीय स्थान कुमार अग्रवाल (बी कॉम) ने प्राप्त किया। सोनम ( एम ए) एवं महक अग्रवाल ( बी एस सी) को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन, समन्वयक महोदया द्वारा किया गया। डॉ शशि किरण,डॉ देवेंद सिंह, डॉ डी के सिंह,डॉ दिव्या द्विवेदी,डॉ निशा राठौर, डॉ अमर कुमार, डॉ वंदना चौहान, डॉ विजय आनंद, डॉ अमित चौरसिया, डॉ अनिल कुमार, डॉ अशोक पुष्कर, डॉ शिव मौर्या एवं डॉ हिमांशु तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। श्री आशुतोष,श्री पवन , श्री हीरा लाल एवं श्री बहादुर ने कार्यक्रम में व्यवस्था करने में सहयोग किया।
