ढाई साल की बेटी प्रियंका के बोनमेरो की बीमारी का ईलाज प्रदेश सरकार कराएगी
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र घर-घर जाकर प्रदान करने के दौरान लाड़ली बहना किरण मुकुटधारी ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि उसकी ढाई साल की बेटी प्रियंका के बोनमेरो का ईलाज कराने में उसका परिवार सक्षम नहीं हैं। इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने किरण को आश्वस्त किया कि बेटी प्रियंका का ईलाज प्रदेश सरकार करायेगी। उन्होने नन्ही बालिका प्रियंका को गोद में लेकर स्नेह व आषीर्वाद दिया। इसके साथ ही उसके माता-पिता को आश्वस्त किया कि बेटी के इलाज का पूरा खर्च प्रदेष सरकार उठायेगी वे अब बेटी के स्वस्थ्य को लेकर चिंतित न हो। मुख्यमंत्री चौहान से इस आष्वासन को पाकर इससे किरण और उसका परिवार बहुत खुश है।