26.3 C
Mathura
Tuesday, October 22, 2024

आरआईएस के होनहारों ने दिल्ली में फहराया अपनी मेधा का परचम

आरआईएस के होनहारों ने दिल्ली में फहराया अपनी मेधा का परचम

नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित नेशनल ब्रेन-ओ-ब्रेन अबेकस प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी कुशाग्र-बुद्धि की बदौलत विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाते हुए समूचे बृज मण्डल को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर के हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में गत दिवस आयोजित नेशनल ब्रेन-ओ-ब्रेन प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में छात्रा प्रत्यक्षा शर्मा ने स्वर्ण तथा छात्र शौर्य गौतम ने जहां रजत पदक जीता वहीं होनहार छात्र मानस सारस्वत ने चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। चैम्पियन बनने पर मानस सारस्वत को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से नवाजा गया।
मानस सारस्वत बीड्स के जरिए बड़े-बड़े जोड़-घटाने को चंद सेकेंड में बता देते हैं। जिस जोड़-घटाने, गुणा-भाग को करने के लिए हमें और आपको कैलकुलेटर की जरूरत होती है वहीं ये चैम्पियन बच्चे उंगलियों और बीड्स के सहारे पलक झपकते ही रिजल्ट बता देते हैं। मानस सारस्वत, प्रत्यक्षा शर्मा तथा शौर्य गौतम की इस शानदार कामयाबी पर उनके माता-पिता भी काफी खुश हैं।
मेधावी मानस सारस्वत, प्रत्यक्षा शर्मा तथा शौर्य गौतम की इस शानदार सफलता पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि निरंतर अभ्यास से किसी भी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। उन्होंने मेधावी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के प्रबंधक निदेशक मनोज अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता समूचे बृज मण्डल के लिए गौरव की बात है।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने मानस सारस्वत, प्रत्यक्षा शर्मा तथा शौर्य गौतम की गौरवशाली उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल हर बच्चे के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी आरआईएस के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा और कौशल से सफलता का परचम लहराते रहेंगे।
चित्र कैप्शनः दिल्ली में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले आरआईएस के मेधावी मानस सारस्वत, प्रत्यक्षा शर्मा तथा शौर्य गौतम।

आरआईएस के होनहारों ने दिल्ली में फहराया अपनी मेधा का परचम

Latest Posts

संस्कृति विवि के फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों को मिली नौकरी

संस्कृति विवि के फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों को मिली नौकरी मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों को देश की दो प्रतिष्ठित कंपनियों...

जीएल बजाज के छात्र-छात्राओं ने सुझाए तकनीकी समस्या के नवीन समाधान

जीएल बजाज के छात्र-छात्राओं ने सुझाए तकनीकी समस्या के नवीन समाधान मथुरा। छात्र-छात्राओं में नवाचार और टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए जीएल बजाज...

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चिकित्सक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चिकित्सक को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुर्ग जिले के नेहरू नगर में अपोलो बीएसआर की शुरूआत करने वाले और...

सफारी 3 ने अपने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

सफारी 3 ने अपने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप आगरा में सपा नेत्री व पूर्व मेयर प्रत्याशी ने अपने ससुरालियों के खिलाफ दहेज...

कलश यात्रा के साथ बागेश्वर धाम में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

कलश यात्रा के साथ बागेश्वर धाम में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा छतरपुर। सिद्धपीठ बागेश्वर धाम में शुक्रवार से 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा...

Related Articles