The program of household distribution took place in Mahavan Tehsil premises. Deputy District Magistrate Mahavan and MLA Purna Prakash were present.
आज तहसील महावन परिसर में विधायक बलदेव पूर्ण प्रकाश की अध्यक्षता में घरौनी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लाभार्थियों को करीब करीब 60घरौनी वितरण की गयीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को ग्रामीण परिवार प्रमाण पत्र (घरौनी) के नाम से प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरूआत की थी. मुख्यमंत्री योगी का इस योजना के क्रियान्वयन पर खासा जोर है. राजस्व विभाग इसको अमलीजामा पहनाने में तेजी से जुटा है.योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। प्रदेश के सभी एक लाख दस हजार से अधिक राजस्व गांवों के ढाई लाख परिवारों को घरौनी उपलब्ध करा दी जाएगी. चूंकि ग्रामीण आवास प्रमाण पत्र (घरौनी) ड्रोन सर्वे, पैमाइश और गांवों की खुली बैठक में शिकायतों के निस्तारण के बाद तैयार होगा, लिहाजा आवासीय भूमि के विवाद का समाधान भी होगा। इस प्रमाण पत्र के जरिये ग्रामीण भी शहरों की भांति अपने मकान पर बैंक से ऋण लेकर अपना रोजगार और व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।