थाना अधिकारी ने अपराधियों से सख्त लहजे में कहा होश में आ जाओ वरना सही जगह भेज दूंगा
सर मथुरा में गुंडई नहीं चलने दूंगा देवेंद्र शर्मा थानाधिकारी सरमथुरा धौलपुर जिले के सर मथुरा थाने पर पदस्थ थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने अपराधियों को सख्त लहजे में कहा है कि होश में आ जाओ वरना सही जगह भेज दूंगा 13 साल से फरार चल रहे और अभिनंदन को भी गिरफ्तार कर लिया है यह कार्यवाही ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत की जा रही है जिस पर महानिदेशक जयपुर आईजी रेंज भरतपुर एसपी धौलपुर के सख्त आदेश है किस सभी मुस्लिमों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करो तक जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार काम कर सके इस कार्यवाही में थानाधिकारी सर मथुरा एवं उपस्थित रही