पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर जबलपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम स्मरण पत्र ज्ञापन सौंपा
जन सुनवाई के दौरान जबलपुर के समस्त पटवारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुँचकर कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए अवगत कराया की उनके द्वारा पूर्व में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था जिसपर मुख्यमंत्री ने स्वयं 1 सप्ताह के भीतर पटवारियों की मांगो पर संज्ञान लेते हुए निराकरण की बात कही थी,लेकिन 1 सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पटवारियों की मांगों पर किसी प्रकार का ध्यान नही दिया गया,जिसको लेकर पुनःक्लेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र ज्ञापन के माध्यम से दिया गया है जिसपर पटवारियों की वेतमान बढ़ाये जाने समयमान और अन्य मांगों को लेकर निराकरण करने की बात कही गयी है,वही अगर 1 सप्ताह के भीतर अगर पटवारियों की मांगें पूरी नही होती है समस्त मध्यप्रदेश के पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।