महासू देवता के मंदिर में गांव की बेटियों ने चढ़ाया चांदी का छत्र
उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है जहां अनेक देवी देवता वास करते हैं और उनसे जुड़ी आस्था भी देखी जा सकती है| कालसी के ग्राम थैना स्थित महासू देवता के मंदिर मैं आज ऐसी आस्था देखने को मिली जहां ग्राम दातनु की बेटियों ने महासू देवता को चांदी का छत्र भेंट चढ़ाई, कहा ये जाता है गांव की बेटियां अपने घर, गांव की सुख शांति के लिए महासू देवता से प्रार्थना करती है,इस दौरान गांव की सभी विवाहित /अविवाहित बेटियां ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया साथ ही गांव और खत के लोगों ने भी महासू देवता दर्शन कर आशीर्वाद लिया, बेटियां ने पहले पूरे विधिविधान से अपने गांव में छत्र की पूजा अर्चना कर फिर ग्राम थैना स्थित महासू देवता मंदिर में पहुंच कर ढोल- नगाड़ों, गाजे- बाजे के साथ के साथ भेंट चढ़ा कर आशीर्वाद लिया