The colorful inauguration of Spark-2025 took place at the Culture University.
संस्कृति विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के पसंदीदा वार्षिक आयोजन ‘स्पार्क-2025’ रंगारंग शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में पहले दिन जहां एक ओर फैशन शो की धूम रही तो वहीं अनेक प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्र, छात्राओं ने मानवता के भविष्य से जुड़े मुद्दों पर एक से बढ़कर एक क्रिएटिव मॉडल बनाकर अपने ज्ञान और सोच को उनके माध्यम से प्रदर्शित किया। छात्राओं ने विवि के स्वागत कक्ष से लेकर एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक तक खूबसूरत रंगोली सजाकर माहौल को रंगीन कर दिया।
संस्कृति विवि के स्पार्क-2025 का शुभारंभ विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने फीता काटकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये मौका है इंजाय करने का, फुल इंजाय करिये। लगातार पढ़ाई के बाद आपके लिए यह मौका होता है रिलेक्स करने का और अपने को पढ़ने के लिए फिर से तरोताजा करने का इसलिए इस मौके का लाभ उठाएं। इसेसे पूर्व विश्वविद्यालय की एनसीसी विंग के कैडेट्स ने डा. सचिन गुप्ता को गार्ड आफ आनर देकर अपने कड़े प्रशिक्षण का उदाहरण प्रस्तुत किया। डा. गुप्ता और सीईओ डा. मीनाक्षी शर्मा ने विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए माडल्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर इसी तरह भारत के युवा विद्यार्थी नवोन्मेष की सोच रखेंगे और अपने आइडियाज को मूर्तरूप देंगे तो भारत को विश्व का सिरमौर बनने से कोई रोक नहीं सकेगा।
संस्कृति स्पार्क-2025 में पहले दिन जहां फैशन शो विशेष आकर्षण का केंद्र बना वहीं एकल और युगल नृत्य प्रतियोगिताओं में छात्रों और छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से निर्णायकों को निर्णय लेने में बड़ी कठिनाई खड़ी कर दी। इसके अलावा मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग प्रतियोगिता, नेल पेंटिंग प्रतियोगिता, टेक्निकल पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता, अभिनय(नाट्य) प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
संस्कृति विवि में फैशन शो की धूम, नृत्य और नाटक का तड़का
संस्कृति स्पार्क-25
मथुरा। संस्कृति स्पार्क-25 का वोल्टेज विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में हुए फैशन शो के दौरान युवा विद्यार्थियों के जोश से शोर अपने चरम पर पहुंच गया। एक से बढ़कर एक खूबसूरत और आकर्षक डिजाइनर ड्रेस पहनकर जब संस्कृति स्कूल की छात्राओं ने रैंप पर वाल्क की तो खचाखच भरा हाल तालियों से गूंज उठा। सतरंगी रौशनियों और तेज म्यूजिक के बीच हुए इस फैशन शो ने संस्कृति स्पार्क-25 के माहौल और वातानुकूलित संतोष मेमोरियल हाल का तापमान और बढ़ा दिया। इस फैशन शो में तड़का लगाने का काम किया विवि के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ मिक्स बालीवुड और लोकप्रिय लोकगीतों पर जोरदार नृत्य करके।
संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ फैशन शो का यह कार्यक्रम दो भागों में बांटा गया था, स्टाइल वार और डूएट राउंड। स्टाइल वार में संस्कृति स्कूल आफ फैशन के चार दर्जन से अधिक डिजाइनर और माडल ने इसमें प्रतिभाग किया। वहीं डूएट में विश्वविद्यालय के सभी विभागों से दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्टाइल वार की थीम थी “जर्नी विद स्पेस वाल्क”। सुंदर परिधानों को विशेष अंदाज में फैशन स्कूल के माडल्स ने रैंप पर प्रदर्शित कर खूब वाहवाही लूटी। डूएट राउंड में विश्वविद्यालय के विदेशी छात्र-छात्राओं ने अपनी समझ के अनुसार चयनित परिधानों को बड़े ही खूबरत अंदाज में प्रदर्शित किया।
फैशन शो की कोर्डिनेटर फैशन डिजाइनिंग स्कूल की विभागाध्यक्ष शिल्पा डेनिस, सचिन राज ने अपने कुशल संयोजन से फैशन शो को पहले दिन का मुख्य आकर्षण बनाया। निर्णायक मेंडल जिसमें स्वयं संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और श्रीमती पायल पाठक ने अपने निर्णय सुनाए तो विजेताओं के नामों पर बजी तालियों और हुंकार ने संतोष मैमोरियल हाल को गुंजा दिया। निर्णाय मंडल ने गैलेक्सी ग्लो के लिए मान्या, काव्या, लवली, अभिषेक, संजना, पायल, निशा, संसत्रप्ति, दिव्या को चुना। कैंडी फ्लास में रुम्बे, लितिखा, दाकी, मार्था, लिका, एंजेला, टाबोइ, एंजल, राजन, न्यूटन और हेरीटेज आफ बनारस की प्रस्तुति में रेबो, अनन्या, नैन्सी, महिमा, अलेयना, ऋतु चौधरी, प्रिया, अनामिका, रघुवंश को बेहतरीन माना गया। मंच पर बेहतरीन अभिनय के साथ विद्यार्थियों ने “सुकन्या का संघर्ष” नाटक, गणेश वंदना और योगा विद डांस प्रस्तुत किए गए, जिन्हें खूब सराहा गया। इस मौके पर सेंटर आफ एप्लाइड साइंस के डाइरेक्टर डा. रजनीश त्यागी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से विद्यार्थियों में जोश भर दिया।
कार्यकम के कुशल संचालन में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा.डीएस तौमर, मो.फहीम, डा. दुर्गेश वाधवा, स्पार्क-2025 के मुख्य समन्वयक फहीम अख्तर, डा. नेहा, स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष यश श्रीवास्तव, छात्रा छवि शर्मा, मेहरीन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन छात्र दुर्गेश, छात्रा वैष्णवी राणा ने किया।


