कहते है की जब तक शादी में नाच गाना ना हो तब तक मजा नहीं आता है और फिर आज के जमाने में तो दूल्हा और दुल्हन भी अपनी शादी में खूब नाच गाना करते हैं |
कभी कभी ये ऐसा धांसू नाचते हैं कि इनकी परफॉर्मेंस देख मेहमान भी दंग रह जाते हैं |
तो आज हम आपको एक ऐसे ही दूल्हा दुल्हन से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने जोशीले डांस से सबका चौंका दिया |
दरअसल आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों दूल्हा और दुल्हन का एक शानदार और दमदार डांस बड़ा वायरल हो रहा है और इस डांस परफॉर्मेंस को देख आपको समझ नहीं आएगा कि हंसे या तारीफ करे |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-01-at-23.53.18.jpeg)
क्यूंकि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी वाले दिन डांस मस्ती का माहौल है और सबसे पहले दुल्हन डांस करना शुरू करती है और इस दौरान दूल्हा चुपचाप कुर्सी पर बैठा रहता है लेकिन अगले ही पल जो होता है वह सबके होश उड़ा देता है |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-01-at-23.53.17.jpeg)
क्यूंकि पहले दुल्हन अपने अच्छे डांस मूव्स से सबका मनोरंजन करती है और दूल्हा ये सब कुर्सी पर बैठा चुपचाप देखता रहता है लेकिन फिर अचानक दूल्हे को जोश आ जाता है और वह भी अपनी कुर्सी छोड़ डांस के मैदान में कूद जाता है |
जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन साथ मिलकर ऐसा नाचते हैं कि उन्हें देख मेहमानों की आंखें भी फटी की फटी रह जाती है | दूल्हा और दुल्हन का जोश देखने लायक होता है |
फिलहाल इन दूल्हा और दुल्हन का यह अनोखा डांस सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है और इसे सौरभ यादव करहल नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है
इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है और इसे देख लोग दिलचस्प रिएक्शन भी दे रहे हैं |
यहां पर एक यूजर लिखता है की लगता है दूल्हे में अचानक किसी डांसर की आत्मा आ गई।
फिर दूसरा कहता है की तूफान आने के पहले की शांति क्या होती है आज पता चल गया |
फिलहाल ऐसे ही कमेंट इस वीडियो पर आ रहे है और है सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है |