थाना सुरीर जनपद मथुरा पुलिस को मिली बडी सफलता वाछिंत अभि0 रोहित को थाना सुरीर पुलिस ने गिरफ्तार किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में प्र0नि0 नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद कुमार व उ0नि0 अजीत मलिक थाना सुरीर जनपद मथुरा के साथ मय पुलिस टीम के चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभि0 रोहित उपरोक्त की तलाश में अन्दर इलाका में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 28/05/2023 को समय करीब 11.45 बजे तेहरा अन्डरपास यमुना एकसप्रेसवे के पास से अभि0 रोहित पुत्र देवी चरण उर्फ देवो निवासी ग्राम भगतनगरिया थाना सुरीर मथुरा को गिरफ्तार किया गया। जिसकी जामा तलाशी से लूट के हिस्से में आये 19500 रु में से 4000 रु बरामद हुये बाकी रु अभियुक्त द्वारा खर्च कर दिये गये। अभि0 रोहित उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।