मथुरा अभी न्यूज़ (धनीराम खंडेलवाल )(बृजवासी ),योगी सरकार में भी थाने चौकियों के फरियादी लगातार चक्कर लगा रहे हैं ताजा मामला थाना हाईवे इलाके से सामने आया है जहां रिटायर्ड दरोगा की पत्नी न्याय के लिए थाना हाईवे से लेकर एसएसपी के दरवाजे को खटखटा रही है उसका आरोप है कि दबंग पड़ोसी उसे हर दिन भद्दी भद्दी गालियां देता है और जब पुलिस से कार्यवाही की बात कहते हैं तो पुलिस समझौता कर मामले को रफा-दफा करने की बात कहती है एक महिला के साथ दबंग द्वारा इस तरह की हरकत को भी पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही इस तरह की छोटी-छोटी घटनाओं को जब पुलिस गंभीरता से नहीं लेती तो यही घटनाएं बड़ी घटना हो जाती हैं और जो पुलिस और प्रशासन के लिए नासूर साबित होती हैं अब देखिए जब एक रिटायर्ड दरोगा की पत्नी को ही थाने से लेकर और एसएसपी के दरवाजे तक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और कार्यवाही शून्य हो तो भला आम जनता के साथ थाने चौकियों में क्या व्यवहार होता होगा और उन्हें कैसे न्याय मिलता होगा यह एक बड़ा सवाल है योगी सरकार में भी चंद पुलिस वाले सरकार और प्रशासन की छवि को धूमिल करने में लगे हैं इनमें से एक थाना हाईवे प्रभारी हैं जो महिला संबंधी घटनाओं को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जबकि योगी सरकार ऐसी घटनाओं पर गंभीर है पीड़ित का आरोप है कि जब वह थाने गई थी तो थाना प्रभारी हाईवे ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं सुना और वह अपने फोन में व्हाट्सएप और फेसबुक चलाते हुए नजर आए और पीड़िता को थाने से टहला कर वापस कर दिया।
हाइवे थाना प्रभारी पर लगा सुनावई ना करने का आरोप,शिकायत सुनने के वजाह फोन में व्हाट्सएप और फेसबुक चलाते रहे दरोगा जी