थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा
पकड़े गए अभियुक्तों के पास चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो तमंचे चार कारतूस किए बरामद
थाना गोवर्धन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है थाना प्रभारी नितिन कसाना द्वारा राजस्थान मैथ सक्रिय बिच्छू गैंग के दो अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान धर दबोचा गया है हम आपको बताते चलें कि आए दिन गोवर्धन क्षेत्र में हो रही लूट की घटनाओं को लेकर थाना गोवर्धन पुलिस के साथ-साथ मथुरा पुलिस काफी चिंतित नजर आ रही थी इसी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशक के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व चित्रकारी गोवर्धन राम मोहन शर्मा के पर्यवेक्षक और प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व में आज दिनांक 213 2023 को थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर डीग रोड पर डीग बंबा बाईपास से देवेंद्र और देवों पुत्र हरिओम निवासी लखन पैंगौर कुम्हेर राजस्थान व निशुल सत्यपाल निवासी कुमा पैंगौर कुम्हेर राजस्थान को दो अलग तमंचा 315 बोर मय 4 आदत जिंदा कारतूस 315 बोर 110 मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर प्लेट के गिरफ्तार किया बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना गोवर्धन मैं थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 95 बटा 2023 धारा 392 बटा 504 बटे 411 दर्ज कराया गया था दोनों अभियुक्तों के विरोध संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा गयाहै,वही थाना गोवर्धन पुलिस गैंग के बाकी साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
