तीन बच्चों की माँ पर चढ़ा इश्क का भूत पति के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे
मथुरा अभी न्यूज़ (बृजवासी )3 बच्चों की मां पर चढ़ा प्यार का भूत पति को छोड़ प्रेमी के संग रह रही महिला,सालो बाद पति को कर रही प्रताड़ित,पति के खिलाफ दर्ज कराए दहेज प्रताड़ना और घरखर्चे के मुकदमें।
यह चौंकाने वाला मामला नौझील कस्बा बाजना स्थित गांधी नगर से सामने आया है। दरअसल कन्हैया गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहता था।और एक मुस्लिम युवक भी उसके साथ कबाड़ी का काम करता था। सब कुछ अच्छा चल रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी की वहीं रहने वाले उस मुस्लिम युवक से आंख लड़ गई, जैसे ही इस बारे में उसके पति को पता चला तो वह अपनी पत्नी को गाजियाबाद से वापस ले आया।
और नौहझील रहने लगा, लगभग 2 ढाई साल पहले कन्हैया की पत्नी को वह ही युवक घर से भगा ले गया। और तभी से वह दोनों एक साथ रह रहे हैं अब पीड़ित पति का कहना है कि जब उसकी पत्नी उसके साथ रहना नही चाहती तो वह उस पर झूठे मुकदमे क्यों दर्ज करा रही है। कन्हैया का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना घर खर्चा और मारपीट किए जाने के मुकदमे दर्ज कराए हैं जिससे वह काफी परेशान है और अपनी बेटी को लेकर थाने से लेकर अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है आज भी वह अपनी बेटी को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा यहां उसने एक प्रार्थना पत्र पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई