13.5 C
Mathura
Friday, February 21, 2025

संस्कृति विवि में विद्यार्थियों को बताए बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी के गुर

Teach best mobile photography tricks to students at Sanskriti University

संस्कृति विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब द्वारा विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में मोबाइल फोटोग्राफी इवेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टूडेंट काउंसिल के सक्रिय रूप से सम्मलित होने के कारण छात्रों ने कार्यक्रम में विशेष रुचि ली। इस अनूठे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को मोबाइल से फोटो खींचने की बारिकियों को विस्तार से बताया गया और यह भी बताया गया कि अच्छे चित्र खींचने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखा जाय।
कार्यक्रम के दौरान ईशान समीर ने मोबाइल फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्रेयांश त्रिपाठी ने बेसिक मोबाइल फोटोग्राफी से जुड़ी महत्वपूर्ण तकनीकियों को प्रभावी ढंग से समझाया। संस्कृति विवि के फोटोग्राफर निखिल शर्मा ने विस्तार से कैमरे के प्रयोग और बारीकियों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल फोन से हम कैसे शानदार तस्वीरें ले सकते हैं और सही एंगल, लाइटिंग और फ्रेमिंग के बारे में ज्ञानवर्धन किया। निखिल शर्मा ने छात्रों को यह भी बताया कि अपनी यादों को कैप्चर करने और उन पलो को खूबसूरत बनाने के लिए फोटोग्राफी कितनी अहम होती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और अपने मोबाइल कैमरों से शानदार तस्वीरें खींचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि फोटोग्राफी केवल महंगे उपकरणों पर निर्भर नहीं होती, बल्कि यह दृष्टिकोण, रचनात्मकता और प्रकाश संयोजन का अद्भुत समावेश है।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें डीन डॉ. डी. एस. तोमर, डॉ. वैराचल्ली, डॉ. रीना रानी, डॉ. पंकज गोस्वामी, निखिल शर्मा और डॉ. श्वेता तिवारी ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट काउंसिल की वाइस प्रेसिडेंट अनामिका बेनिवाल और कल्चरल क्लब के मीडिया कोऑर्डिनेटर कैफ इरशाद ने शानदार एंकरिंग के साथ किया, जिसने पूरे आयोजन में जोश और उत्साह का माहौल बनाए रखा। स्टूडेंट काउंसिल के प्रेसिडेंट यश श्रीवास्तव, फोटोग्राफी क्लब के प्रमुख सदस्य श्रेयांश त्रिपाठी (अध्यक्ष), दीपू यादव (उपाध्यक्ष), ईशान समीर (इवेंट कोऑर्डिनेटर), कोमल तिवारी (ट्रेजरर), सिद्धि शुक्ला (सेक्रेटरी), प्रशांत (जॉइंट सेक्रेटरी) और मयंक राजपूत (मीडिया कोऑर्डिनेटर) ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Latest Posts

बीएसए कॉलेज में ‘वैदिक विज्ञान का महत्व’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

बीएसए (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा में ‘वैदिक विज्ञान का महत्व’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जो हरे कृष्ण भक्ति योग सोसायटी...

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में जीनोम एडिटिंग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर, बरेली में आज "वैक्सीन और डायग्नोस्टिक्स के विकास के लिए जीनोम एडिटिंग टेक्नोलॉजी की उपयोगिता" विषय पर...

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को उच्च वेतनमान पर मिली नौकरी

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मैनेजमेंट और कामर्स के विद्यार्थियों को एड टेक कंपनी लर्निंग रूट्स ने अपने यहां उच्च वेतनमान पर चयनित किया...

मांस एवं मांस उत्पादों के सतत विकास पर आयोजित हुई राष्ट्रीय कार्यशाला

National workshop organized on sustainable development of meat and meat products बरेली भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर के संयुक्त निदेशालय, प्रसार शिक्षा एवं...

बरेली में सख्ती और सतर्कता प्रशासन की जिम्मेदारी

Responsibility of strictness and vigilance administration in Bareilly बरेली में सूरज ढलने को था और संजय कम्यूनिटी हॉल में हलचल तेज़ थी। मंच पर जिलाधिकारी...

Related Articles