28.7 C
Mathura
Sunday, September 29, 2024

तमंचा दिखाकर लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

तमंचा दिखाकर लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी गोवर्धन के नेतृत्व में सर्विलांस व स्वाट टीम के सहयोग से आज दिनांक 20.12.2022 को थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भर्नाखुर्द की और जाने वाले रास्ते पर नहर के पास से अभियुक्तगण 1. लखन पुत्र बिजेन्द्र, 2. देबू पुत्र शेरपाल निवासीगण डरावली थाना बरसाना जनपद मथुरा, 3. सोनू पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नरी थाना छाता जनपद मथुरा को लूटे गये 82500 रूपये व सैमसंग टैब, कम्पनी का बैग तथा दो अदद तमंचा 315 बोर मय 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद मेटल पिस्टल चाईना मेड, व लूट में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 Hero Honda CD Deluxe बिना नम्बर प्लेट के गिरफ्तार किया गया । बरामद रूपये व सैमसंग टैब, तथा बैग के सम्बंध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 646/2022 धारा 392 भादवि पंजीक़ृत है । अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।

घटनाक्रम का विवरण. वादी मुकदमा अमित कुमार Bharat enclusive ltd. कम्पनी का Cash Collection Agent है तथा गांव गांव में जाकर अपने क्लाईट से प्रत्येक शुक्रवार को कैश एकत्र करता है । दिनांक 16.12.2022 को वादी अमित कुमार कैश क्लैक्ट करता हुआ ग्राम डरावली पहुँचा तथा ग्राम डरावली से क्लाईंट से कैश क्लैक्ट कर ग्राम पाली को होता हुआ गोवर्धन की तरफ आ रहा था । अभियुक्तगण द्वारा वादी की पूर्व से रैकी की जा रही थी तथा दिनांक 16.12.2022 को दोपहर के समय जब वादी श्री अमित कुमार अपनी बाईक से गोवर्धन छाता रोड पर कुंजेरा तिराहे के पास पहुँचे तो अभियुक्तगण द्वारा पीछे से आकर वादी मुकदमा को तमंचा दिखाकर वादी मुकदमा से एक बैग जिसमें क्लैक्ट किया कैश 104000 रूपये व कम्पनी द्वारा प्रदत्त टैब को छीनकर भाग गये । तत्पश्चात थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा जनपदीय सर्विलांस सैल व स्वाट टीम की मदद लेते हुए क्षेत्र में अभियुक्तगण की तलाश हेतु सघन अभियान चलाया गया संदिग्ध लोगो की सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरो की मदद से घटना में संलिप्त लोगो की जानकारी हुई । जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 20.12.2022 को अभियुक्तगण को मय लूटे गये सैमसंग टैब व लूट में प्रयुक्त हीरो होण्डा मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट की व अवैध तमंचो व कारतूस, एक अदद मेटल पिस्टल चाईना मेड, तीन अदद मोबाइल फोन के गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर लूटे गये रूपये 82500 व कम्पनी का बैग बरामद किया गया ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
• देबू पुत्र शेरपाल निवासी डिरावली थाना बरसाना जनपद मथुरा,
• लखन पुत्र बिजेन्द्र निवासी डिरावली थाना बरसाना जनपद मथुरा
• सोनू पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नरी थाना छाता जनपद मथुरा।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार शुदा अभियुक्त देबू
• मु0अ0सं0 646/2022 धारा 392,411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
• मु0अ0सं0 647/2022 धारा व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार शुदा अभियुक्त लखन
• मु0अ0सं0 646/2022 धारा 392,411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
• मु0अ0सं0 648/2022 धारा व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार शुदा अभियुक्त सोनू
• मु0अ0सं0 646/2022 धारा 392,411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
• मु0अ0सं0 649/2022 धारा व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

बरामदगी –
लूटे गये 82500 रूपये, एक अदद सैमसंग कम्पनी का टैब, कम्पनी द्वारा प्रदत्त बैग, व 02 अदद तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक पिस्टल मेटल की चाईना मेड, घटना में प्रयुक्त हीरो होण्डा सीडी डिलक्स बिना नम्बर प्लेट, तीन अदद मोबाईल फोन ।

गिरफ्तारी का स्थान –
भर्नाखुर्द की और जाने वाले रास्ते पर नहर के पास , दिनांक 20.12.2022 समय 11.30 बजे ।

अधि0/ कर्म0 गणो के नाम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

  1. प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा ।
  2. अति0 निरी0 देवेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
  3. उप निरी0 कपिल शर्मा, उप निरी0 राजवीर सिंह, उप निरी0 प्रमोद शर्मा, उप निरी0 प्रेम किशोर, उप निरी0 राघवेन्द्र कुमार सिंह, उप निरी0 अमित कुमार, उप निरी0 राजीव गौतम, उप निरी0 राजीव तोमर, उप निरी0 प्रेमनारायन शर्मा , उप निरी0 हरेन्द्र मलिक, उप निरी0 सुधीर मलिक थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
  4. का0 बिजेन्द्र, का0 नितिन, का0 नितिश मलिक, का0 हरिओम, का0 आकाश यादव, का0 कुलदीप, का0 रजत बालियान, का0 मन्दीप सिंह, का0 गिचिन, का0 पंकज यादव, का0 चन्दन सिंह थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा ।

सर्विलांस टीमः-

  1. उप निरी0 विकास प्रभारी सर्विलांस सैल जनपद मथुरा ।
  2. का0 गोपाल, का0 सुमित, का0 हरवीर सर्विलांस सैल जनपद मथुरा ।
तमंचा दिखाकर लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया
तमंचा दिखाकर लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

Latest Posts

भाजपा शिक्षण प्रकोष्ठ ने पं.दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

भाजपा शिक्षण प्रकोष्ठ ने पं.दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान मथुरा। भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ द्वारा विगत बुधवार को संस्कृति...

संस्कृति विश्वविद्यालय में विद्वानों ने बताए उद्यमी बनने के टिप्स

संस्कृति विश्वविद्यालय में विद्वानों ने बताए उद्यमी बनने के टिप्स संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "उद्यमिता कौशल, दृष्टिकोण और व्यवहार विकास" पर एक...

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

Related Articles