21.2 C
Mathura
Saturday, January 18, 2025

तमंचा दिखाकर लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

तमंचा दिखाकर लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी गोवर्धन के नेतृत्व में सर्विलांस व स्वाट टीम के सहयोग से आज दिनांक 20.12.2022 को थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भर्नाखुर्द की और जाने वाले रास्ते पर नहर के पास से अभियुक्तगण 1. लखन पुत्र बिजेन्द्र, 2. देबू पुत्र शेरपाल निवासीगण डरावली थाना बरसाना जनपद मथुरा, 3. सोनू पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नरी थाना छाता जनपद मथुरा को लूटे गये 82500 रूपये व सैमसंग टैब, कम्पनी का बैग तथा दो अदद तमंचा 315 बोर मय 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद मेटल पिस्टल चाईना मेड, व लूट में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 Hero Honda CD Deluxe बिना नम्बर प्लेट के गिरफ्तार किया गया । बरामद रूपये व सैमसंग टैब, तथा बैग के सम्बंध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 646/2022 धारा 392 भादवि पंजीक़ृत है । अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।

घटनाक्रम का विवरण. वादी मुकदमा अमित कुमार Bharat enclusive ltd. कम्पनी का Cash Collection Agent है तथा गांव गांव में जाकर अपने क्लाईट से प्रत्येक शुक्रवार को कैश एकत्र करता है । दिनांक 16.12.2022 को वादी अमित कुमार कैश क्लैक्ट करता हुआ ग्राम डरावली पहुँचा तथा ग्राम डरावली से क्लाईंट से कैश क्लैक्ट कर ग्राम पाली को होता हुआ गोवर्धन की तरफ आ रहा था । अभियुक्तगण द्वारा वादी की पूर्व से रैकी की जा रही थी तथा दिनांक 16.12.2022 को दोपहर के समय जब वादी श्री अमित कुमार अपनी बाईक से गोवर्धन छाता रोड पर कुंजेरा तिराहे के पास पहुँचे तो अभियुक्तगण द्वारा पीछे से आकर वादी मुकदमा को तमंचा दिखाकर वादी मुकदमा से एक बैग जिसमें क्लैक्ट किया कैश 104000 रूपये व कम्पनी द्वारा प्रदत्त टैब को छीनकर भाग गये । तत्पश्चात थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा जनपदीय सर्विलांस सैल व स्वाट टीम की मदद लेते हुए क्षेत्र में अभियुक्तगण की तलाश हेतु सघन अभियान चलाया गया संदिग्ध लोगो की सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरो की मदद से घटना में संलिप्त लोगो की जानकारी हुई । जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 20.12.2022 को अभियुक्तगण को मय लूटे गये सैमसंग टैब व लूट में प्रयुक्त हीरो होण्डा मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट की व अवैध तमंचो व कारतूस, एक अदद मेटल पिस्टल चाईना मेड, तीन अदद मोबाइल फोन के गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर लूटे गये रूपये 82500 व कम्पनी का बैग बरामद किया गया ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
• देबू पुत्र शेरपाल निवासी डिरावली थाना बरसाना जनपद मथुरा,
• लखन पुत्र बिजेन्द्र निवासी डिरावली थाना बरसाना जनपद मथुरा
• सोनू पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नरी थाना छाता जनपद मथुरा।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार शुदा अभियुक्त देबू
• मु0अ0सं0 646/2022 धारा 392,411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
• मु0अ0सं0 647/2022 धारा व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार शुदा अभियुक्त लखन
• मु0अ0सं0 646/2022 धारा 392,411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
• मु0अ0सं0 648/2022 धारा व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

आपराधिक इतिहास गिरफ्तार शुदा अभियुक्त सोनू
• मु0अ0सं0 646/2022 धारा 392,411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
• मु0अ0सं0 649/2022 धारा व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

बरामदगी –
लूटे गये 82500 रूपये, एक अदद सैमसंग कम्पनी का टैब, कम्पनी द्वारा प्रदत्त बैग, व 02 अदद तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक पिस्टल मेटल की चाईना मेड, घटना में प्रयुक्त हीरो होण्डा सीडी डिलक्स बिना नम्बर प्लेट, तीन अदद मोबाईल फोन ।

गिरफ्तारी का स्थान –
भर्नाखुर्द की और जाने वाले रास्ते पर नहर के पास , दिनांक 20.12.2022 समय 11.30 बजे ।

अधि0/ कर्म0 गणो के नाम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

  1. प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा ।
  2. अति0 निरी0 देवेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
  3. उप निरी0 कपिल शर्मा, उप निरी0 राजवीर सिंह, उप निरी0 प्रमोद शर्मा, उप निरी0 प्रेम किशोर, उप निरी0 राघवेन्द्र कुमार सिंह, उप निरी0 अमित कुमार, उप निरी0 राजीव गौतम, उप निरी0 राजीव तोमर, उप निरी0 प्रेमनारायन शर्मा , उप निरी0 हरेन्द्र मलिक, उप निरी0 सुधीर मलिक थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
  4. का0 बिजेन्द्र, का0 नितिन, का0 नितिश मलिक, का0 हरिओम, का0 आकाश यादव, का0 कुलदीप, का0 रजत बालियान, का0 मन्दीप सिंह, का0 गिचिन, का0 पंकज यादव, का0 चन्दन सिंह थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा ।

सर्विलांस टीमः-

  1. उप निरी0 विकास प्रभारी सर्विलांस सैल जनपद मथुरा ।
  2. का0 गोपाल, का0 सुमित, का0 हरवीर सर्विलांस सैल जनपद मथुरा ।
तमंचा दिखाकर लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया
तमंचा दिखाकर लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

Latest Posts

चार्ज लेने से पहले डीएम ने किए ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन

DM visited Thakur Banke Bihari before taking charge नवागत जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह शनिवार को वृंदावन पहुंचे। नवागत जिलाधिकारी ने चार्ज संभालने से...

बीजेपी मेयर प्रत्याशी को शिव मूर्ति व्यापार मंडल ने दिया समर्थन

Shiv Murti Vyapar Mandal supports BJP mayor candidate शिव मूर्ति व्यापार मंडल के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए बैठक...

संस्कृत विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट के दौरान एयर फ्लो प्रा.लि.कंपनी द्वारा चयनित किए गए विद्यार्थी

Students selected by Air Flow Pvt. Ltd. during placement in Sanskrit University संस्कृति विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के 19 विद्यार्थियों को वेंटिलेशन...

भीम आर्मी की नुक्कड़ सभा में सम्मिलित हुए सैकड़ो लोग

Hundreds of people participated in the street meeting of Bhim Army बरेली तहसील नवाबगंज के ग्राम भगौतीपुर में आज ग्राम प्रधान दफ्तर खान...

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रवि पांडे का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Workers gave grand welcome to newly appointed District President Ravi Pandey शाजापुर मे भारतीय जनता पार्टी शाजापुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रवि पांडे का भारतीय...

Related Articles