13.7 C
Mathura
Wednesday, February 12, 2025

रोटरी क्लब का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

रोटरी क्लब का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर बालोतरा ने कहा कि बालोतरा जिला बनने के साथ यहां के विकास कार्यों में स्वयं सेवी संगठनों, एवम सभी नागरिकों की भूमिका बढ़ गई हैं, रोटरी क्लब बालोतरा सराहनीय कार्य कर रहा है, हमारी अपेक्षा है कि बालोतरा क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण अंचल में ,महिला शिक्षा, नारी शक्ति, एवं पर्यावरण के क्षेत्र में भी क्लब की सेवाओं से क्षेत्र में विकास गतिमान हो। विशेष अतिथि शपथ ग्रहण अधिकारी भावी प्रांतपाल मोहन पाराशर ने रोटरी क्लब की बालोतरा की गतिविधियों को उल्लेखनीय बताते हुए आने वाले समय में पश्चिमी राजस्थान से रोटरी क्लब बालोतरा नेतृत्व एवं विकास के लिए नए की स्थापित करेगा ,ऐसी अपेक्षा रखता हूं । सह प्रांतपाल डॉ खुशाल खत्री विशेष अतिथि फंड कमेटी चेयरमैन निमिष रेवानी , शपथ ग्रहण अधिकारी मोहन पाराशर ने नवनिर्वाचित वर्ष 2023=24 के अध्यक्ष कैलाश गर्ग सचिन भरत भंसाली एवं पूरी कार्यकारिणी को शपथ प्रदान कराई तथा रोटरी के सेवा प्रकल्पों से संकल्प पूर्वक कार्य करने का आहवन किया । जिला कलेक्टर का परिचय रीजनल कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश बांठिया ने प्रस्तुत करते हुए बालोतरा जिले के प्रथम जिला कलेक्टर होने के नाते राजेंद्र विजय जी के गुरू तर दायित्व में स्वयं सेवी संगठनों की पूर्ण सेवाओं का विश्वास व्यक्त किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष कैलाश गर्ग,क्लब सचिव भरत भंसाली अध्यक्ष लीलेश बालड क्लब सचिव हितेंद्र भामाशाह सम्मान कनक राज प्रभा जी गोलियां परिवार अमेरिका, घेवर चंद नाहटा फाऊंडेशन,गांधीधाम, श्रीमती धुली देवी बंशीलाल मालू एवं महावीर गोलछा को प्रदान करने के साथ ही वोकेशनल अवार्ड में सवेरा संस्थान के सत्यनारायण, मणि दीप संस्थान के जितेंद्र मंत्री एवं पचपदरा के चिकित्सक डा रामप्रकाश त्रिवेदी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड शांतिलाल हुंडिया ,एवम रोटेरियन ऑफ द ईयर पुरस्कार अशोक सुराना को प्रदान किया गया, साथ ही महेंद्र चोपड़ा, मांगीलाल मालू, अभिषेक गुप्ता, भरत गोलेच्छा को विशेष रोटरियन सम्मान प्रदान किए गए। संचालन रीजनल कोऑर्डिनेटर ओम बांठिया द्वारा कार्यक्रम मे,मित्रों रोटरी सदस्यों ने विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति पारसमल भंडारी, बालोतरा सी.ई.पी.टी के अध्यक्ष रूप चंद सालेचा, लघु उद्योग मंडल अध्यक्ष जसवंत गोगड़, पुष्पराज कोठरी जसोल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल, जालौर के सह प्रान्त पाल सहित बड़ी संख्या में गण मान्य नागरिकों ने भाग लिया ,साथ ही रोटरी परिवार के सदस्यों ने भी सपरिवार बड़ी संख्या में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई

रोटरी क्लब का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

Latest Posts

संस्कृति विवि में उत्साह के साथ मनाया गया वसंत उत्सव

Spring festival celebrated with enthusiasm in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय में ज्ञान, विद्या की देवी सरस्वती और वसंत के आगमन पर वसंत उत्सव का...

संस्कृति विवि में हुआ सूर्यनमस्कार और स्वास्थ पर उपयोगी चर्चा

संस्कृति योगा एंड फिटनेस क्लब द्वारा सूर्य नमस्कार दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गयी जिसमें डाइजेस्टिव हेल्थ और...

संस्कृति विवि के 17 विद्यार्थियों को जापान की कंपनी जे-टेक्ट ने दीं नौकरी

Japanese company J-Tect gave jobs to 17 students of Sanskriti University. संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जापान की ख्यातिप्राप्त जे-टेक्ट इंडिया कंपनी में नौकरी...

Ascent Abacus Academy के होनहार छात्रों ने 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीता

मथुरा के Ascent Abacus Academy के होनहार छात्रों ने 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर...

के आर पीजी कॉलेज मथुरा बना क्रिकेट में विजेता

दिनांक 2 फरवरी से 4 फरवरी तक आरबीएस कॉलेज आगरा द्वारा अंतर महाविद्यालय (पुरुष )क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव एवं...

Related Articles