सर्जन कॉलेज रतलाम के 2 छात्रों का राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा के लिए हुआ चयन
रतलाम अभी न्यूज़ ( पवन धाकड़ सरसी ) मध्य प्रदेश के रतलाम सर्जन कॉलेज के छात्र जावरा समीपस्थ गांव सरसी के रहने वाले अजय धाकड़ एवं रितिक लाहौर सेमलिया कालूखेड़ा का 16 नवंबर को टेक्नोकार्ट कॉलेज भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे वही आपको बता दें कि इन दोनों छात्रों का चयन उज्जैन के महाकाल इंडस्ट्रीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज मेंऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में हुई नोडल प्रतियोगिता में किया गया इस उपलब्धि पर सर्जन कॉलेज के चेयरमैन अनिल झालानी प्राचार्य जेएस यादव ने बधाई देते हुए इन दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की