भगवान धन्वंतरी की नवीन वंदना का वर्चुअल उद्घाटन डॉ दयाशंकर मिश्रा आयुष मंत्री द्वारा किया गया
मथुरा अभी न्यूज़ (सीमा शर्मा ) सुनरख रोड लोटस गार्डन स्थित एमआरसी आयुर्वेदा रिसर्च सेंटर में भगवान धन्वंतरी की नवीन वंदना का वर्चुअल उद्घाटन डॉ दयाशंकर मिश्रा उर्फ दयालु आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि एमआरसी आयुर्वेदा आयुर्वेद के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है भगवान धन्वंतरी की वंदना का वीडियो बनाने का कार्य सराहनीय है।
तत्पश्चात लक्ष्मी नारायण चौधरी (गन्ना कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश) द्वारा MRC Ayurveda सेंटर पर पहुंच कर उद्घाटन किया गया। आपको बताते चलें धन्वंतरी वंदना में भगवान धन्वंतरी की उत्पत्ति से लेकर भगवान धन्वंतरी के गुणों व उनके रूप के बारे में वंदना में वर्णन किया गया है। जिसमे स्वस्थ व्यक्ति द्वारा जीवन कैसे जिया जाए जिससे मनुष्य स्वस्थ रह सके तथा बीमार व्यक्तियों को व्याधि मुक्त होने का वर्णन भी किया गया है। एवं आयुर्वेद के समस्त अंग जैसे शमन चिकित्सा, शोधन चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा, योग, शल्य चिकित्सा, क्षार सूत्र चिकित्सा चिकित्सा आदि का भी वर्णन किया गया है। अगर इस वंदना को नित्य प्रतिदिन प्रत्येक जनमानस करता है तो भगवान धन्वंतरि जी उसको स्वास्थ्य प्रदान करते हैं एवं औषधि भी अत्यधिक प्रभावशाली होकर मरीज को स्वास्थ्य लाभ देती है।
गन्ना एवं चीनी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि समस्त आयुर्वेदिक कॉलेज, ऑफिस, डॉक्टर्स व जनमानस से निवेदन है कि प्रतिदिन भगवान धन्वंतरी की वंदना करते हुए पूजन करें जिससे सभी के जीवन में सुख,स्वास्थ्य व समृद्धि आए और कहा कि Mrc आयुर्वेदा, वृंदावन के समस्त टीम का भी साधूवाद जिन्होंने भगवान धन्वंतरी की वंदना की अति सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की। साथी एमआरसी आयुर्वेदा रिसर्च सेंटर के डॉ अभिषेक शर्मा ने बताया इस वीडियो को बनाने का उद्देश्य जन जन को भगवान धन मंत्री के बारे में जानकारी हो तथा लोग आयुर्वेद के लिए जागरूक हो साथ ही उन्होंने कहा कि इस वीडियो के लेखक डॉ बीना शर्मा गायका दक्षा गोस्वामी तथा म्यूजिक व्रजवानी स्टूडियो द्वारा दिया गया है
इस कार्यक्रम में डॉ तपस्या शर्मा , संजय शर्मा,धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़, आचार्य वद्रीश, मोहिनी बिहारी शरण, कन्हाई यादव, मोहन स्वरूप आदि उपस्थित थे।