सूदखोरो से त्रस्त परेशान युवक ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की खुदकुशी
मथुरा अभी न्यूज़( बृजवासी ) बताते है कि कर्जदारों के तकादों से परेशान होकर वह फांसी पर झूल गया। पुलिस ने युवक का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
वृंदावन रोड स्थित कैलाश नगर निवासी गोलू ने सोमवार की दोपहर बाद अपने घर की दूसरी मंजिल के कमरे में जाकर पत्नी की चूनरी से फांसी लगाकर जान दे दी। जैसे ही परिवारीजनों ने गोलू को फाँसी के फंदे पर झूलता देखा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई, और परिवारीजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
वता दे कि गोलू कैलाश नगर में हेयर सैलून चलाता था गोलू ने व्यापार करने के लिए कुछ लोगों से ब्याज पर पैसा ले रखा था। लेकिन भारी-भरकम ब्याज के चलते वह अपना कर्जा नहीं चुका पा रहा था और कर्ज देने वाले सूदखोर उसका लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे
हालांकि गोलू लिए हुए कर्ज को चुकाना चाहता था लेकिन कर्ज देने वाले सूदखोरों ने भारी ब्याज से गोलू का जीना दूभर कर दिया, सूदखोरों ने उस पर इतनी ब्याज चढ़ा दी कि कर्ज चुकाना उसके लिए मुश्किल हो चला था आख़िर में गोलू ने मौत का रास्ता चुना और उसने पत्नी की चुनरी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
म्रतक गोलू के बड़े भाई राजीव ने सूदखोरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना जेत प्रभारी ने फोन पर बताया कि कैलाश नगर में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
