28.9 C
Mathura
Wednesday, February 19, 2025

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने एमएसएमई आगरा का किया भ्रमण

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के विद्यार्थियों का एक दल उद्यम प्रशिक्षण के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग केंद्र आगरा पहुंचा। शिक्षकों के साथ पहुंचे विद्यार्थियों के इस दल ने वहां औद्योगिक प्रशिक्षण के अलावा प्रयोगशालाओं को भी देखा और मशीनों के कार्य करने के तरीकों के बारे में भी अध्ययन किया।
संस्कृति इंजीनियरिंग स्कूल की शिक्षिका डा. रीना रानी ने बताया कि इस औद्योगिक प्रशिक्षण का आयोजन संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी विभाग के द्वारा किया गया था। विद्यार्थियों ने इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान औद्योगिक इकाई के कार्य करने के तरीकों के बारे में व्यवहारिक जानकारी प्राप्त की। साथ ही विद्यार्थियों ने आईओटी लैब, आगमेंटेड रियल्टी लैब, वर्चुअल लैब, फाउंड्री लैब और सीएनसी न्यूमेरिक कंट्रोल लैब का भी अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने लैब टेक्नीशियन से मशीनों और वहां उपस्थित उपकरणों के बारे में अनेक सवाल कर उनके काम करने के तरीकों जाना और अपने ज्ञान में वृद्धि की। डा. रीना रानी बताया कि विद्यार्थियों के ऐसे भ्रमण में उनको प्रत्यक्षतः वे जानकारियां हासिल होतीं हैं जो सिर्फ किताबों से हासिल नहीं हो पातीं। इसके अलावा वे हर प्रणाली को अपने सामने कार्य करते देख पाते हैं और इस तरह वे अपनी स्मृति में सहेज कर ज्ञान में आसान वृद्धि कर लेते हैं।
इस भ्रमण के दौरान संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग के 72 विद्यार्थी इस दल में शामिल थे। इन विद्यार्थियों के साथ सात शिक्षकों का दल भी साथ में था जो विद्यार्थियों के इस भ्रमण को सहज बना रहा था और उनके सवालों का जवाब देकर उनको संतुष्ट कर रहा था।

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने एमएसएमई आगरा का किया भ्रमण

Latest Posts

बरेली में सख्ती और सतर्कता प्रशासन की जिम्मेदारी

Responsibility of strictness and vigilance administration in Bareilly बरेली में सूरज ढलने को था और संजय कम्यूनिटी हॉल में हलचल तेज़ थी। मंच पर जिलाधिकारी...

गौकशी की साजिश नाकाम: पुलिस मुठभेड़ में तीन तस्कर गिरफ्तार, पांच फरार

Cow slaughter conspiracy foiled: Three smugglers arrested in police encounter, five absconding इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गौकशी की साजिश...

टैक्स बार एसोसिएशन यूथ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

होटल हीरा क्रिस्टल इन में टैक्स बार ऐसोसिएशन यूथ मथुरा का 12वाँ शपथग्रहण समाराह आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश भर से कर अधिवक्ता उपस्थित...

संस्कृति विवि में विद्यार्थियों को बताए बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी के गुर

Teach best mobile photography tricks to students at Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब द्वारा विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में मोबाइल फोटोग्राफी इवेंट का...

छत पर चढ़ा सांड स्थानीय लोगों ने उतारा नीचे

The bull climbed on the roof and was brought down by the local people. बरेली मे आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से शहरों...

Related Articles