सोशल मीडिया पर यह लव स्टोरी बेहद ही वायरल हो रही है क्यूंकि इसमें एक 48 साल की एक महिला है जिसको तलाक के बाद एक 25 साल के लड़के से प्यार हो गया |
दरअसल आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी और महिला की एक गलती ये हो गयी कि डेटिंग ऐप पर उम्र की सेटिंग उसने गलत भरी जिसके चलते उसे उम्र से काफी छोटा लड़का मिला |
हालांकि लड़के से चैट के बाद महिला को लगा कि टींडर पर उसे सही मैच मिल गया है |
इतना ही नहीं आपको बता दे की 48 साल की इस महिला का नाम राचेल कॉडेल है और वह पेशे से वेब डिजाइनर है और अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं | उन्होंने सितंबर 2020 में अपने पति से तलाक लिया था | उनके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 23 और 19 साल है |
यहां तलाक के बाद उनकी लाइफ काफी मुश्किल भरी हो गयी थी और वो सिंगल लाइफ जी रही थी कि तभी उन्होंने डेटिंग ऐप टींडर पर अपना एक अकाउंट बनाया | लेकिन उनकी एक गलती के चलते उनको उनकी उम्र से करीब 23 साल छोटा लड़का एलेक्स माइकल मिल गया जिसकी उम्र 25 साल है |
इसके अलावा उन्होंने बताया कि मैं कुछ अलग करने की कोशिश करना चाहती थी और में अपनी स्वतंत्रता का आनंद ले रही थी लेकिन इसी बीच मेरे दोस्तों ने मुझे टींडर यूज करने के लिए मना लिया और शुरू में मैं बहुत उलझन में थी क्यूंकि मुझे टींडर पर लगातार मैसेज आ रहे थे |मुझे कुछ तस्वीरें भेजी जा रही थीं और मुझे यह सब पसंद नहीं आ रहा था ती तभी एलेक्स माइकल का मैसेज आया और मैंने उसकी तस्वीर देखी तो वो मुझे थोड़ा ठीक लगा |
फिर चैट शुरू हुई और चैटिंग के दौरान हम दोनों को अच्छा लगा एक दूसरे से बात करना और फिर हमने नंबर एक्सचेंज किये | फिर फोन पर बातें होने लगीं और राचेल को माइकल की बातचीत करने का अंदाज और उसका लुक, सबकुछ पसंद आ रहा था |
ज्यादा दिन राचेल खुद को रोक नही सकी और माइकल को दिल दे बैठीं |फिर जब वो उससे मिलने टेक्सास गईं तो राचेल को डिनर पर ले जाने के लिए माइकल ने अपने पेरेंट्स की कार ली |
दोनों को साथ रहते हुए करीब एक साल हो गया है और दोनों लिव इन मे रहते हैं | यहां दोनों को अपने रिश्ते में ऐज गैप के चलते दोस्तों, रिश्तेदारों की खूब आलोचना झेलनी पड़ी लेकिन इन सबसे बेपरवाह ये कपल अपनी जिंदगी में खुश है |
उनकी जोड़ी टिक टॉक पर भी बहुत फेमस है | इसके अलावा बाकी सोशल मीडिया साइट पर भी यह जोड़ी आजकल खूब वायरल हो रही है |