State Congress President Jitu Patwari reached Salasalai to express condolences
शाजापुर जिले के सलसलाई में विगत दिनों कांग्रेस नेता बाबू सिंह मेवाडा के छोटे भई छतर सिंह मेवाडा लाइनमैन का दुखद निधन हो गया था जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे और स्वर्गीय छतर सिंह लाइनमैन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पुत्र अभिषेक मेवाड़ा व उनके परिजनों से चर्चा की इस दौरान उनके साथ पूर्वमत्री सज्जनसिह वर्मा। कालापीपल पूर्व विधायक कुणाल चौधरी कांग्रेस प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह सिकरवार पूर्व जनपद अध्यक्ष अजब सिंह पवार शाहिद बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे