पुलिस लाइन परेड में एसएसपी ने परखी जवानों की फिटनेस
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने रंगरुटों के साथ दौड़ लगाकर उनकी फिटनेस परखी। और परेड ग्राउंड पर होने वाली साप्ताहिक परेड की सलामी भी ली।
इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और कर्मचारियों व अधिकारियों ने परेड की विभिन्न कवायत की।वही ssp द्वारा पुलिस स्टोर, क्वार्टर गार्ड तथा शस्त्रागार का निरीक्षण कर शस्त्रों की नियमित साफ सफाई करने का आदेश दिया गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने आरटीसी के रंगरूटों के साथ दौड़ लगाकर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने व जनता के साथ सद्व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया गया।