सपा नेता की गाड़ी चोरी,सीसीटीवी में कैद
मथुरा में देर रात समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष की गाड़ी को चोरी कर ले गए। श्री कृष्ण जन्मस्थान जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में हुई इस चोरी की वारदात ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बुधवार की देर रात चार अज्ञात चोर ऑल्टो गाड़ी से आए। चोरों ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तुलसीराम शर्मा के घर के बाहर गाड़ी रोकी।
ऑल्टो कार से आए चोरों ने गाड़ी को अनलॉक करने के बाद उसे स्टार्ट किया और फिर ले कर रफू चक्कर हो गए। चोर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तुलसीराम शर्मा की टाटा सूमो गोल्ड संख्या UP 85 BM 3705 को चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी गुरुवार सुबह तब हुई जब परिवार के लोग नींद से जाग कर उठने के बाद घर से बाहर आए।
सपा नेता की गाड़ी चोरी होने की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें ऑल्टो कार सवार चोर गाड़ी चोरी करते दिखाई दिए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद जब आगे के CCTV कैमरे चैक किए तो चोर गाड़ी को हाईवे की तरफ ले जाते हुए दिखाई दिए।
अति सुरक्षित इलाके से सपा नेता की गाड़ी चोरी होने की वारदात के बाद थाना गोविंद नगर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि जिस जगह से गाड़ी चोरी हुई है वह श्री कृष्ण जन्मस्थान के नजदीक होने के कारण हाई सिक्योरिटी जोन में आता है।
गाड़ी चोरी होने के स्थान से 50 मीटर दूर सुरक्षा कर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं। इसके अलावा सुरक्षित इलाका होने के कारण थाना गोविंद नगर पुलिस भी गश्त करती रहती है।
सपा नेता की गाड़ी चोरी होने की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। सपा नेता तुलसीराम शर्मा से तहरीर लेकर गाड़ी की तलाश में जुट गई। पुलिस अब CCTV कैमरों के जरिए चोरों की तलाश कर रही है।