सौंख रोड स्थित उत्तम सेवा समिति द्वारा हुआ सर्व जातीय विवाह सम्मेलन
मथुरा अभी न्यूज़ (दिनेश शर्मा ) सौंख रोड स्थित उत्तम सेवा समिति द्वारा हुआ सर्व जातीय विवाह सम्मेलन कार्यक्रम के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे अध्यक्ष श्याम चौधरी सुजीत प्रधान मिशन मोदी अगेन पीएम के महानगर अध्यक्ष विनोद चौधरी हंसराज भाई विपिन शर्मा कथा प्रवक्ता आनंदमूर्ति प्रिया किशोरी भारद्वाज मौजूद रहे कार्यक्रम के बारे में अध्यक्ष
श्याम चौधरी ने बताया
की हमारी संस्था उत्तम सेवा समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह विवाह सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें सभी समाज के वर वधु ओं को मौका दिया गया है जिसमें हर जोड़े के लिए संस्था की तरफ से एक अलमारी डबल बेड 4 कुर्सी ड्रेसिंग टेबल गद्दा टीवी फ्रिज 51 बर्तन चांदी की पायल चांदी के बीछिया और अन्य घरेलू सामान दिया जाता है