सोलो डांस प्रोग्राम ईसा तैमूर बने टॉपर जनपद संभल के बाल विद्या इंटर कॉलेज नर्सरी सेक्शन में आज एक कंपटीशन का आयोजन किया गया
नर्सरी सोलो डांस प्रोग्राम ईसा तैमूर बने टॉपर जनपद संभल के बाल विद्या इंटर कॉलेज नर्सरी सेक्शन में आज एक कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों में हौसला अफजाई और उनमें एनर्जी देने के लिए यह प्रोग्राम आयोजित हुआ नर्सरी सेक्शन के 15 बच्चों ने हिस्सा लिया इसमें नर्सरी से यूकेजी के बच्चे शामिल हुए इन सभी बच्चों ने अपने अपने अंदाज में और अपने गाने पर डांस करते हुए श्रोताओं का मन मोह लिया डांस कंपटीशन में नर्सरी सेक्शन केइशा तैमूर ने प्रथम स्थान हासिल किया और इस कंपटीशन में टॉपर है किसके साथ अन्वी रस्तोगी नर्सरी बी फर्स्ट ऋषि का मायरा सेकंड विदित रस्तोगी आयत काव्या दिव्यांशी उमैमा रेहान आदि ने हिस्सा लिया
