एक करोड़ की लागत से लगी सोलर लाइट बनी सफेद हाथी, नहीं मिली कोई सुविधा
मथुरा के डैंपियर नगर स्थित राजकीय संग्रहालय में दूर दराज से पर्यटक आते हैं और संग्रहालय में रखी बौद्ध काल एवं कुषाण काल की मूर्तियों का अवलोकन करते हैं तो प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए लाखों प्रयास किए जाते हैं जिससे कि पर्यटकों को भरपूर सुविधा मिल सके। इसी के चलते पूर्व में राजकीय संग्रहालय में लगभग ₹1 करोड़ की लागत से सोलर लाइट लगाई गई थी जिससे संग्रहालय में पर्यटकों को भी सुविधा मिल सके वही लाइट की व्यवस्था हो सके लेकिन एक करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी पर्यटकों की तो बात अलग है स्थानीय कर्मचारियों को एक भी दिन सोलर लाइट की सुविधा नहीं मिली । राजकीय संग्रहालय में मात्र एक जनरेटर रखा हुआ है वह भी काफी समय पुराना अगर लाइट चली जाती है तो पर्यटकों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है और पूरे परिसर में अंधेरा भी रहता है।कहां यही जा सकता है कि सरकार के द्वारा सभी प्रकार से पर्यटकों को सुविधा की जाती है लेकिन धरातल पर उस धनराशि का बंदर बात हो जाता है और सरकार को करोड़ों रुपए का चुनाव लगाया गया है।