ठंड में गरीबों को मिले कंबल तो खिल उठे चेहरे समाज सेवी रामबाबू गुप्ता ने अटल जी जन्मदिन सुशासन सप्ताह में बांटे कंबल
अभी न्यूज़ (युगपुरुष)भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत नर सेवा नारायण सेवा की मूल अवधारणा को लेकर समाजसेवी रामबाबू गुप्ता द्वारा बस स्टैंड स्थित अपने प्रतिष्ठान के सामने कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 151 गरीबों को कंबल बांटे गए। पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय सांसद आरके सिंह पटेल व जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि अटल जी राजनेता और राष्ट्रभक्त थे जिन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाएं लागू करके देश को ऊंचाईयों तक ले जाने का काम किया था, उनका शासन काल सुशासन के रूप में माना गया , सुशासन सप्ताह के तहत समाजसेवी रामबाबू गुप्ता गरीबों को कंबल बांटकर सराहनीय सेवा कार्य कर रहे हैं। अटल जी के मिशन को मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी जी पूरा करने में जुटे हुए हैं गांव से लेकर शहर तक विकास कार्य हो रहे हैं, हर वर्ग का मान सम्मान है गरीबों के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं । अटल जी के जन्मदिवस पर कंबल वितरण का कार्य समाजसेवी रामबाबू गुप्ता द्वारा किया गया है,जो अत्यंत ही सराहनीय है । गरीबों के कल्याण के लिए ऐसे कार्यों में और भी लोगों को आगे आना चाहिए । कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव जिला उपाध्यक्ष मुन्ना करवरिया पंकज अग्रवाल नगर अध्यक्ष श्याम गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता शंकर प्रसाद यादव के कर कमलों द्वारा गरीब निराश्रितों को कंबल बांटे गए। आशीष अतुल साहिल मुवीन आदि का कंबल वितरण में सराहनीय सहयोग रहा ।