रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने कॉरिडोर योजना को लेकर की बैठक
हरिद्वार, रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने कॉरिडोर योजना मे रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सम्मलित किए जाने की मांग को लेकर प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया, बैठक के माध्यम से शासन प्रशासन से मांग की धर्मनगरी हरिद्वार में कॉरिडोर योजना का सर्वे किया जा रहा है सर्वे सूची में नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन ललतारो पुल रेलवे रोड के प्रथम वेंडिंग जोन, दूसरा वेंडिंग जोन सेक्टर 2 बैरियल से भगत सिंह चौक, तीसरा वेंडिंग जोन पुल जटवाड़ा की वेंडिंग जोन सहित पूर्व के सभी प्रस्तावित चयनित 15 वेंडिंग जोन को कॉरिडोर महा योजना में सम्मलित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया