श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामला 3 अलग- अलग दावों पर आज सुनवाई की थी तारीख ।
मथुरा अभी न्यूज़ ( संतोष कुमार ) वादी मनीष यादव के दावे का मामला सुनवाई टली 4 जनवरी को होगी सुनवाई
सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट में होनी थी सुनवाई कोर्ट के अन्य आवश्यक कार्य की वजह से नहीं लगी कोर्ट सुनवाई टली 4 जनवरी को होगी दावे पर अगली सुनवाई 7 रूल 11 के तहत वादी पक्ष कर चुका है आंशिक रूप से बहस, मुस्लिम पक्ष ने दावे की पोषणीयता पर उठाए हैं सवाल
गोपाल गिरी महाराज के दावे में एफटीसी कोर्ट ने सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट 3 में केस किया स्थानांतरित , अब सिविल सीनियर डिवीजन कोर्ट 3 में होगी 16 जनवरी दी सुनवाई की अगली तारीख।
वादी जितेंद्र विशेन के दावे का मामला सिविल जज सीनियर डिविजन सेकेंड की कोर्ट में सुनवाई में देरी के चलते जिला जज से केस को वादी ने अन्य कोर्ट में ट्रांसफर करने की रखी थी मांग ,सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड कोर्ट में नहीं हुआ हाजिर , कोर्ट ने 2 जनवरी दी सुनवाई की अगली तारीख।