मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह के मामले में हुई सुनवाई।
मथुरा अभी न्यूज़ ( संतोष कुमार ) बुधवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह से जुड़ी दो याचिकाओं पर सुनवाई हुई। मनीष यादव व शैलेंद्र सिंह वाली याचिकाओं पर सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में सुनवाई की गई। मनीष यादव की याचिका पर सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में 7 रूल 11 पर बहस हुई। मुस्लिम पक्ष की तरफ से 7 रूल 11 के फेवर में दलीलें दी गईं तो वहीं हिंदू पक्ष ने 7 रूल 11 के विरोध में तर्क रखे। हिन्दू पक्ष को अपनी बहस मुकम्मल करने के लिए अगली तारीख 24 नवंबर दी गई है। वहीं शैलेंद्र सिंह वाली याचिका में शैलेंद्र सिंह के न्यायालय में उपस्थित ना होने पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।