भारत का एक समय का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पापुलैरिटी अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है, क्योंकि इस सीरियल में अब पहले की तरह इंटरटेनमेंट रहा नहीं और इन सभी चीजों का बड़ा कारण है तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बड़े बड़े बदलाव |
दरअसल आपको बता दें कि एक एक करके शो के कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं और कई किरकारों के लिए तो मेकर्स ने नए कलाकारों को खोज लिया है | लेकिन नए कलाकारों से दर्शक पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं | जिसके कारण अब शो से लोगों का इंटरेस्ट भी कम होने लगा है |
आपको बता दें कि शोे में अलविदा का सिलसिला दया बेन ने शुरू किया था हालांकि सालों के बाद भी मेकर्स ने शो में दया बेन के किरदार के लिए कोई दूसरे कलाकार को मौका नहीं दिया है लेकिन दया बेन इस शौ से जाना एक बड़ा कारण है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का वजूद खत्म करने का |
इसके अलावा इसी तरह अब शो से सालों से तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा ने भी अलविदा कह दिया हैं | हालांकि मेकर्स ने तारक मेहता के किरदार के लिए नए कलाकार सचिन श्रॉफ को चुन लिया हैं, हालांकि सचिन तारक मेहता बन कर लोगों को हंसाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोगों के तारक मेहता का रिप्लेसमेंट अब पसंद नहीं आ रहा हैं |
इतना ही नहीं अब इस धारावाहिक का इतना बुरा हाल हो चुका है कि सोशल मीडिया पर भी इसके बारे में तरह-तरह की बातें की जा रही है कि अब यह शौ खत्म हो चुका है, लेकिन शो में बदलाव के कारण इस सबसे लोकप्रिय शो की लोकप्रियता घटते जाने पर क्या इस शो से जिस स्टार को बेवजह रिप्लेसमेंट किया था क्या वह दोबारा से नजर आ सकते हैं या नहीं |