परिवार वाले सोते रहे, गेट खोलकर कमरे में घुसे बदमाश,
शिवपुरी अभी न्यूज़ (अतुल) कस्बे में गुरूवार रात्रि को चोरों ने एक घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साथ कर ले गए। घटना में बड़ी बातयह रही कि परिवार मकान के अन्य कमरे तथा जिस कमरे में चोरी हुई उस कमरे में परिवार का सदस्य भी सो रहा था। इसके बाद भी चोर युवक के पलंग के सामने रखी लोहे कि अलवारी से सोने चांदी के जैबर सहित नगदी ले गए। घटना कि जानकारी परिजनो को सुबह लगी जिसके बाद परिजनो ने पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। चोरी कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस नगर के वार्ड नंबर 8 में रहने वाले उमर पठान के घर को बुद्धवार को चोरो ने निशाना बनाया है। मकान मालिक उमर पठान ने बताया कि रात मैं परिजन अपने अपने कमरो में सो रहे थे छोटा बेटा आशिफ उर्फ बिट्टू अकेला अपने कमरे में सो रहा था। चोरों ने उसी कमरे को निशाना बनाया जहां बिटटू सोया हुआ था उसके पलंग के सामने ही अलमारी रखी थी जिसकी चाबी उसकी मां के पास थी जो दूसरे कमरे में सो रही थी। चोर कमरे में घुसे और अलमारी को तोड़कर उसमें से सामान फेंका और एक पर्श में अंदर के लौकर कि चाबी थी जिसे निकालकर उस चाबी से लॉकर खोल कर उसमें रखी करीब 2 लाख रूपए कि सोने चांदी कि रकम जिनमें 2 सोने कि चूड़ी, 2 सोने के हार, 2 झुमकी, 2 चांदी कि पायल, 2 सोने कि अंगूठी और मुर्गी फार्म में पल रही मुर्गियो के दाने लाने के लिए रखे 80 हजार रूपए नगद लेकर फरार हो गए। पीड़ित उमर पठान ने बताया कि सुबह बेटा बिटटू जब सुबह सोकर उठा तो उसने हमें घटना बताई। हम कमरे में गए तो पूरा अलमारी का सामान बाहर बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी हुई थी। जिसके बाद हम थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताया जिसके बाद पुलिस घर पहुंची। कमरे में सो रहे बिटटू के अनुसार पंखा और कूलर चलने के कारण नींद में उसे कुछ सुनाई नहीं दिया सुबह जब बह सोकर उठा तो अलमारी टूटी देखी और परिजनो को बताया। पीड़ित परिवार के अनुसार स्मैक आदी का नशा करने वाले कुछ युवक घर के आस पास घूम रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामले कि जाॅंच शुरू कर दी है और शक के आधार पर दो लोगो को उठाकर पूछताछ कर रही है।
