21.5 C
Mathura
Tuesday, November 12, 2024

भारतीय दानवीरों में टॉप पर पहुँचे शिव नाडर, जानिए पूरी कहानी

आज हिंदुस्तान के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी गई है |
दरअसल आपको बता दें कि इस लिस्ट में HCL के फाउंडर शिव नाडर सबसे ज्यादा दान देने वाले अरबपतियों में पहले नंबर पर आ गए हैं तो वहीं विप्रो कंपनी के फाउंडर अजीम प्रेमजी खिसक कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं |


बता दे की शिव नाडर ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1161 करोड़ रुपए का दान दिया जो की प्रतिदिन के हिसाब से 3.18 करोड़ रुपए होता है | वहीं दूसरी तरफ बात करें तो अजीम प्रेमजी ने इस साल 484 करोड़ रुपए दान दिया जो प्रतिदिन 1.32 करोड़ रुपए होता है |


एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर-चेयरमैन शिव नाडर एंड फैमिली लिस्ट में पहले नंबर पर हैं |नाडर ने एज्युकेशन के क्षेत्र में 1161 करोड़ रुपए का दान दिया है |


484 करोड़ रुपए के डोनेशन के साथ अजीम प्रेमजी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं | बता दे की बीते साल की तुलना में अजीम प्रेमजी के डोनेशन में 95% की गिरावट आई है तो अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने एजुकेशन के क्षेत्र में 484 करोड़ का दान दिया। वहीं पिछले साल उन्होंने 9713 करोड़ रुपए डोनेट किए थे |


इसके आलवा आपको बता दे की रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं क्यूंकि अंबानी ने भी एजुकेशन के क्षेत्र में 411 करोड़ रुपए दान किए |
कुमार मंगलम बिड़ला एंड फैमिली ने 242 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया जिसके चलते वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है |


इतना ही नहीं बता दे की आदित्य बिड़ला ग्रुप ने हेल्थकेयर सेक्टर में यह डोनेशन किया |
IT कंपनी माइंडट्री के सुष्मिता और सुब्रतो बागची पांचवें नंबर पर हैं और उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर में 213 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं |


अंत में अगर बात करें तो लार्सन एंड टुब्रो के ग्रुप चेयरमैन की तो एएम नाइक ने हेल्थकेयर सेक्टर में 142 करोड़ रुपए का दान दिया और वे इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं |

Latest Posts

ब्रज के लाल ने किया कमाल बने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के संयुक्त सचिव

ब्रज के लाल ने किया कमाल बने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के संयुक्त सचिव मथुरा के शुवम शर्मा को भारत सरकार द्वारा...

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत महिला...

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत मथुरा । जिले का बेटा भारतीय सेना में रहकर देश के प्रति...

संस्कृति विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई निबंध प्रतियोगिता

संस्कृति विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई निबंध प्रतियोगिता मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रदेश द्वारा घोषित मिशन शक्ति चरण-5 के अंतर्गत "महिला सशक्तिकरण पर निबंध...

भौंयरा गांव में हुए कत्ल का खुलासा,चचेरे भाइयों ने ही की थी हत्या

भौंयरा गांव में हुए कत्ल का खुलासा,चचेरे भाइयों ने ही की थी हत्या घुवारा गुजरी 1 नवंबर को मेरा गांव में हुई हत्या के आरोपियों...

Related Articles