35.5 C
Mathura
Monday, September 23, 2024

थाना शेरागढ़ पुलिस ने हत्या, लूट के मामलो में फरार अपराधी को मुठभेड़ में पकड़ा

थाना शेरागढ़ पुलिस ने हत्या, लूट के मामलो में फरार अपराधी को मुठभेड़ में पकड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मथुरा व क्षेत्राधिकारी छाता, मथुरा के निर्देशन में थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना शेरगढ के नेतृत्व में थाना शेरगढ पुलिस व दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम साउथन रेंज के निरीक्षक पवन कुमार की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त ललित कुमार पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम ककोला थाना लोधा जिला अलीगढ, शेरगढ-कोसी रोड पर स्थित खडवाई मोड से करीब 30 कदम ग्राम खडवाई की तरफ थाना क्षेत्र शेरगढ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुआ घायल/गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट व एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन मय 05 अदद जिन्दा कारतूस, 03 अदद खोखा कार0 .32 बोर बरामद किया गया । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया । उपरोक्त संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 082/2024 धारा 307(पु0मु0)/414 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
अभियुक्त द्वारा बी0टेक0 करके दिल्ली में जॉब की तलाश की और दिल्ली निवासी राजेश उर्फ विक्की पुत्र ओमप्रकाश से मुलाकात हुयी और राजेश एक टी0वी0 सीरियल कम्पनी मे काम करता था राजेश व ललित ने मिलकर एक संगठित गिरोह तैयार किया जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को गाडी मे बैठाकर उनके साथ लूटपाट करने लगे विरोध करने पर हत्या भी कर देते थे। दिल्ली के स्वरूपनगर इलाके में प्लेसमेन्ट कम्पनी खोलकर लूट करने हेतु नवयुवकों को जॉब देना शुरू किया और जो युवा इनके मतलब के थे उनको अपनी गैंग में सम्मिलित कर लेते थे। इनके लगातार अपराध करने पर कुख्यात लुटेरे शार्प शूटर चुन्नू गुप्ता ने इनका विरोध किया तो इस गैंग ने चुन्नू गुप्ता को दिल्ली से उठाकर थाना खैर जनपद अलीगढ के जंगल मे लाकर इनोवा गाडी व डैड बाडी को जला दिया। इस घटना के खुलासे में इनके कब्जे से लूटी हुयी 04 लग्जरी गाडियां, 70 से ज्यादा मोबाइल, सिपाही से लेकर के डी0एस0पी0 तक की वर्दी, लाल बत्ती आदि बरामद हुये। ललित के अतिरिक्त इसके चार अन्य साथी इस घटना में जेल जा चुके हैं और लूट सहित 20 हत्याओं की घटनाओं को इन्होने स्वीकारा किया है । इसके अलावा जनपद अलीगढ़ के थाना खैर, गभाना आदि थानों में हत्या व चोरी/लूटे वाहनों के प्रकरण में गिरफ्तार कर अभि0 ललित जेल जा चुका है । वर्तमान समय में चोरी के साथ-साथ साइबर फ्राड हेतु अकाउंट बेचने का कार्य भी इसके द्वारा किया जा रहा था।

Latest Posts

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

Related Articles